Video: JF-17 लेकर हमला करने आया पाकिस्तानी पायलट बना भारत का 'मेहमान', राजस्थान के लाठी में हुआ 'भयंकर स्वागत'
Pakistani pilot of JF17 captured by Indian forces: जैसलमेर के निकट जेएफ-17 लड़ाकू विमान को मार गिराए जाने के बाद भारतीय सेना ने राजस्थान के लाठी क्षेत्र में एक पाकिस्तानी पायलट को पकड़ लिया है.
Pakistani pilot of JF17 captured by Indian forces: राजस्थान के लाठी क्षेत्र में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी वायुसेना के जेएफ-17 लड़ाकू विमान के पायलट को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना तब हुई जब सोमवार देर रात एक पाकिस्तानी जेएफ-17 विमान भारतीय वायुसीमा में घुस आया था. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस विमान को मार गिराया.
सूत्रों के अनुसार, विमान का मलबा जैसलमेर के पास मिला है. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि कोई अन्य चालक दल का सदस्य या मलबे के हिस्से मिल सकें.
एफ-16 और जेएफ-17 दोनों हुए भारत की रक्षा प्रणाली का शिकार
भारत ने पाकिस्तान के जेएफ-17 के साथ-साथ एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) ने सर्गोधा एयरबेस के पास एफ-16 को ढेर कर दिया. यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ाने वाला है.
पकड़े गए पायलट की पहचान अभी नहीं हुई सार्वजनिक
भारतीय सेना ने जिस पाकिस्तानी पायलट को पकड़ा है, उसकी पहचान और स्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, उसे सुरक्षित हिरासत में रखा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.