AWACS: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव अब युद्ध की स्थिति में आ गया है. पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात को अचानक सीमावर्ती इलाके में मिसाइल दागनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों को मार गिराया. इस जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी भी मिली.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है. बता दें, AWACS वह तकनीकी प्रणाली है जिसके जरिए पाकिस्तान भारतीय वायुसीमा पर पैनी नजर रखता था. AWACS को पाकिस्तानी सेना की आंख का दर्जा प्राप्त है. ये हाई टेक रडार सिस्टम फाइटर जेट के ऊपर लगे होते हैं. वे आसमान में उड़ते समय हजारों किलोमीटर तक की दूरी पर फैले दुश्मनों की मिसाइलों, ड्रोन और रॉकेट का पता लगा लेते हैं.
आखिर क्यों AWACS है इतना खास?
360-डिग्री रडार कवरेज
AWACS की सबसे बड़ी खासियत है इसका 360-डिग्री रडार कवरेज।यह विमान अपने चारों ओर 400 से 600 किलोमीटर के दायरे में हवाई गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम है. चाहे दुश्मन के लड़ाकू विमान हों या मिसाइलें, AWACS की पैनी नजर से कुछ भी छिप नहीं सकता. यह प्रणाली भारतीय वायुसेना को हर संभावित खतरे की पहले से जानकारी देती है, जिससे रक्षा रणनीति को और मजबूत किया जा सकता है.
उड़ता हुआ कमांड रूम
AWACS सिर्फ निगरानी तक सीमित नहीं है; यह एक उड़ता हुआ कंट्रोल रूम है. "यह सिर्फ निगरानी ही नहीं करता, बल्कि आसमान में उड़ते हुए अन्य फाइटर जेट्स को निर्देश भी देता है. यह वायुसेना के लड़ाकू विमानों को रीयल-टाइम निर्देश देता है, जिससे युद्ध के दौरान समन्वय और रणनीति को लागू करना आसान हो जाता है
सर्विलांस की अभेद्य क्षमता
AWACS जमीन से हवा और हवा से हवा में होने वाली हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखता है. "AWACS दुश्मन के किसी भी हवाई हमले की पहले ही चेतावनी दे सकता है. यह प्रणाली मिसाइलों, ड्रोनों और विमानों की गतिविधियों को ट्रैक करती है.
दुश्मन के रडार को निष्क्रिय करने की ताकत
AWACS की एक और अनूठी विशेषता है दुश्मन के रडार और संचार प्रणालियों को बाधित करने की क्षमता। "ये सिस्टम दुश्मन के रडार और संचार प्रणाली को बाधित करने की क्षमता भी रखता है.