menu-icon
India Daily

India-Pakistan Border: पाकिस्तान को सता रहा भारत का खौफ, तालिबान संग तनाव के बीच पाक रक्षा मंत्री का डर आया सामने

India-Pakistan Border: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत सीमा पर गंदी चाल चला सकता है और पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने अफगान तालिबान और अफगान शासकों पर नाराजगी जताई और पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
Courtesy: @Incognito_qfs X account

India-Pakistan Border: अफगानिस्तान के साथ सीमा पर छह दिनों तक चली हिंसक झड़प के बाद बुधवार को 48 घंटे का युद्धविराम लागू किया गया है. इस बीच पाकिस्तान के लिए भारत को लेकर चिंता बढ़ गई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सीमा पर गंदी चाल चलाने की कोशिश कर सकता है और पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामाबाद ने किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए पहले ही रणनीति बना ली है.

पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ से भारत के साथ तनाव की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, आप इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते.' जब उनसे पूछा गया कि भारत सीमा पर गंदा खेल कर सकता है तो उन्होंने कहा कि इसकी 'बहुत संभावना' है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के पास दो मोर्चों पर युद्ध का सामना करने की तैयारियां हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ रणनीति पर चर्चा की पुष्टि की, लेकिन सार्वजनिक रूप से रणनीतियों का खुलासा नहीं किया.

तालिबान के खिलाफ जताई गहरी नाराजगी

ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान के खिलाफ गहरी नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि पिछले 50 सालों में अफगानिस्तान के सभी शासकों ने पाकिस्तान में शरण ली, लेकिन पाकिस्तान की मदद को कभी स्वीकार नहीं किया. उनके अनुसार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आतंकवाद के अलावा कुछ नहीं दिया और इन रिश्तों ने पाकिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाया.

पाक के रक्षा मंत्री ने अफगानियों पर लगाया आरोप 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अफगानियों पर आरोप लगाया कि वे देश में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहे हैं और उन्होंने उनके देश से निष्कासन का समर्थन किया. सीमा पर हाल ही में हुई हिंसक झड़प में पाकिस्तानी सेना के दर्जनों जवान मारे गए और तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी टैंक और बख्तरबंद वाहनों पर कब्जा कर लिया, जिससे सेना अध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर को भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.