menu-icon
India Daily

'अब तक 8 युद्धों का समाधान...,' यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर ट्रंप की नजर, आज व्हाइट हाउस में जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. उन्होंने पुतिन से फोन पर बात की और कहा कि अगर वे रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कर पाए तो यह उनका नौवां अंतरराष्ट्रीय संघर्ष होगा जिसे उन्होंने सुलझाया. ट्रंप जल्द ही आने वाले दिनों में पुतिन से भी मुलाकात करेंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: @ani_digital and @JCahayaZWH x account

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वे शुक्रवार यानी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे. यह घोषणा उस समय आई जब उन्होंने एक दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी. ट्रंप ने कहा कि वे आने वाले कुछ हफ्तों में पुतिन से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे ताकि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया जा सके.

ट्रंप ने दावा किया कि यदि वे इस युद्ध को खत्म करने में सफल रहे तो यह उनका नौवां वैश्विक संघर्ष होगा जिसे उन्होंने सुलझाया है. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मार्को रुबियो अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे... यह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक बहुत ही जरुरी फोन कॉल थी. मैं उनसे मिलूंगा और हम कोई निर्णय लेंगे.'

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात

उन्होंने आगे कहा, 'कल मैं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलूंगा और उन्हें इस कॉल के बारे में बताऊंगा. हमने अब तक आठ युद्ध खत्म किए हैं, और अब हम इसे नंबर 9 बनाएंगे.' गुरुवार को ट्रंप और पुतिन के बीच टेलीफोन पर बात हुई. इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया कि वे जल्द ही पुतिन से दूसरी बैठक करेंगे, जो हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगी. ट्रंप ने कहा कि इस वार्ता का उद्देश्य यूक्रेन में चल रहे 'अपमानजनक' युद्ध को खत्म करना है.

देशों के शीर्ष सलाहकारों की बैठक

ट्रंप ने कहा कि इस कॉल के बाद दोनों पक्षों में काफी प्रगति हुई है. उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते दोनों देशों के शीर्ष सलाहकारों की बैठक होगी. अमेरिका की ओर से इस बैठक का नेतृत्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य कई लोग करेंगे, जिन्हें इस पद के लिए नामित किया जाएगा. 'व्हाइट हाउस ने भी ट्रंप और पुतिन की कॉल को बेहद अच्छी और उपयोगी बताया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया कि बातचीत के दौरान पुतिन ने ट्रंप को इजरायल और हमास के बीच संघर्ष सुलझाने के लिए बधाई दी. ट्रंप का दावा है कि वे एक के बाद एक वैश्विक संकटों को खत्म करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.