Dubai Attack: दुबई की एक बेकरी में काम करने वाले तेलंगाना के दो मजदूरों की एक पाकिस्तानी नागरिक द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान अष्टपु प्रेमसागर (35) और श्रीनिवास के रूप में हुई है. एक अन्य मजदूर सागर इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है.
बता दें कि मंगलवार को पीड़ितों के परिजनों ने दावा किया कि हमलावर ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया. यह घटना 11 अप्रैल को दुबई की मॉडर्न बेकरी एलएलसी में उस वक्त हुई जब वे काम पर थे. प्रेमसागर निर्मल जिले के सोन गांव का रहने वाला था और बीते पांच-छह वर्षों से दुबई की इस बेकरी में काम कर रहा था.
पीड़ित परिवारों ने की अपील
वही प्रेमसागर के चाचा पोशेट्टी ने बताया, ''वो दो साल पहले आखिरी बार भारत आया था. उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं.'' उन्होंने भारत सरकार से शव को जल्द से जल्द वापस लाने की अपील की है और आर्थिक मदद की मांग की है.
सरकारी स्तर पर कार्रवाई शुरू
हालांकि, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार और मंत्री जी किशन रेड्डी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. रेड्डी ने कहा, ''दुबई में तेलंगाना के दो युवकों की नृशंस हत्या से गहरा दुख हुआ है. विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.''
इसके अलावा आगे बंदी संजय ने कहा, ''भारतीय दूतावास के माध्यम से दुबई पुलिस से मामले में तेज कार्रवाई की अपील की गई है.'' सरकार पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है.