menu-icon
India Daily

Gold- Silver Price Today: आज सोना-चांदी खरीदने का मिला सुनहरा मौका, तुरंत जानें अपने जिले के लेटेस्ट रेट्स

Gold- Silver Price Today In India: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन ज्यादातर रुझान ऊपर की ओर है. चलिए, जानते हैं विभिन्न कैरेट की कीमतों में क्या बदलाव आया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Gold- Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold- Silver Price Today 16 April 2025: आज यानी 16 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में तेजी आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना मंगलवार को 93353 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 93102 रुपये पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमत 92929 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 95030 रुपये हो गई.

क्या है अलग-अलग कैरेट सोने की कीमत?

  • 995 शुद्धता वाला सोना: ₹92729/10 ग्राम
  • 916 शुद्धता (22 कैरेट): ₹85281/10 ग्राम
  • 750 शुद्धता (18 कैरेट): ₹69827/10 ग्राम
  • 585 शुद्धता (14 कैरेट): ₹54465/10 ग्राम
  • चांदी (999 शुद्धता): ₹95030/किलो

आपके शहर में सोने की कीमत

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर समेत देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम कुछ इस तरह हैं -

  • दिल्ली-    22 कैरेट (₹) ₹87340,    24 कैरेट (₹) ₹95320,    18 कैरेट (₹) ₹71460
  • मुंबई-    22 कैरेट (₹) ₹87190,    24 कैरेट (₹) ₹95170,    18 कैरेट (₹) ₹71340
  • कोलकाता-    22 कैरेट (₹) ₹87190,    24 कैरेट (₹) ₹95170,    18 कैरेट (₹) ₹71340
  • जयपुर-    22 कैरेट (₹) ₹87340,    24 कैरेट (₹) ₹95320,    18 कैरेट (₹) ₹71460
  • पटना-    22 कैरेट (₹) ₹87240,    24 कैरेट (₹) ₹95220,    18 कैरेट (₹) ₹71380

राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड कीमत

बता दें कि दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना 50 रुपये की बढ़त के साथ ₹96,450 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹96,000 पर रहा. चांदी ने भी तेजी दिखाई और ₹2500 की उछाल के साथ ₹97,500 प्रति किलो पर पहुंच गई.

विशेषज्ञों की राय

हालांकि, इसको लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी के मुताबिक, ''अब बाजार की निगाह अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों और फेड व ईसीबी के अधिकारियों के बयानों पर है, जो सोने-चांदी की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.''