menu-icon
India Daily

होटल के कमरे में EX वाइफ को दी दर्दनाक मौत, एस्कॉर्ट होने के शक में किया दिल दहला देने वाला क्राइम

दुबई के एक होटल में रूसी फ्लाइट अटेंडेंट अनास्तासिया की चाकू से हत्या कर दी गई. पूर्व पति ने एस्कॉर्ट होने के शक में वारदात को अंजाम दिया. आरोपी रूस में गिरफ्तार कर लिया गया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
victim india daily
Courtesy: social media

दुबई से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी फैला दी है. एक रूसी व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी की होटल के कमरे में बेरहमी से हत्या कर दी. महिला एक एयरलाइन में फ्लाइट अटेंडेंट थी. 

पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण आरोपी का यह शक था कि उसकी पूर्व पत्नी एस्कॉर्ट के रूप में काम करती थी. यह मामला घरेलू हिंसा, शक और अपराध के खतरनाक मेल की गंभीर तस्वीर पेश करता है.

होटल में खून से सनी सुबह

यह घटना पिछले सप्ताह दुबई के वोको बोनिंगटन होटल में सामने आई. 25 वर्षीय अनास्तासिया अपने होटल के कमरे में मृत पाई गईं. उनके शरीर पर गर्दन, धड़ और हाथ-पैरों पर कम से कम 15 चाकू के घाव थे. कुछ घंटों बाद होटल स्टाफ को कमरे से खून बहता दिखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.

पूर्व पति पर गंभीर आरोप

पुलिस ने हत्या के आरोप में 41 वर्षीय अल्बर्ट मॉर्गन को जिम्मेदार ठहराया है. मॉर्गन पेशे से लीगल कंसल्टेंट बताया जा रहा है. वह अनास्तासिया का पूर्व पति था और दोनों की शादी दो साल चली थी. अलग होने के बाद भी उनके रिश्ते तनावपूर्ण बने रहे. जांच एजेंसियों का कहना है कि मॉर्गन लंबे समय से अपनी पूर्व पत्नी पर शक करता था.

वारदात की सुनियोजित साजिश

जांच में खुलासा हुआ है कि मॉर्गन रूस से करीब 2,700 मील की यात्रा कर दुबई पहुंचा था. उसने होटल में दाखिल होने के लिए चालाकी से एक होटल रोब पहन लिया, जो उसने लॉन्ड्री से लिया था. इसके बाद उसने खुद को मेहमान बताकर एक होटल कर्मचारी को झांसे में लिया और कमरे में प्रवेश कर गया.

योजना बदली, हिंसा भड़की

पुलिस के मुताबिक, मॉर्गन की शुरुआती योजना अनास्तासिया पर हरा पेंट डालने और कैंची से उसके बाल काटने की थी. लेकिन कमरे में पहुंचते ही दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. हालात तेजी से बिगड़े और गुस्से में आकर उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. कुछ ही देर में अनास्तासिया की मौके पर ही मौत हो गई.

गिरफ्तारी और पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

हत्या के बाद होटल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई. दुबई पुलिस ने रूसी अधिकारियों से संपर्क किया. रूस लौटते ही मॉर्गन को गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पहले भी ड्रग्स के मामले में सात साल जेल काट चुका है. उसे दो महीने की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

सम्बंधित खबर