'शहबाज शरीफ को चाटुकारिता के लिए नोबेल पुरस्कार दें', ट्रंप को लेकर बड़बोला बयान देने वाले पाकिस्तान के PM की हो रही 'इंटरनेशनल बेइज्जती'!
Pakistan's PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गाजा शांति सम्मेलन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अत्यधिक तारीफ की, उन्हें 'शांति का प्रतीक' और नोबेल पुरस्कार के योग्य बताया. यह भाषण पांच मिनट तक चला और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यूजर्स ने मजे लिए.
Pakistan's PM Shahbaz Sharif: गाजा शांति सम्मेलन में पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ का भाषण अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजाक का विषय बन गया. जहां दुनिया गाज़ा संकट पर गंभीर चर्चा की उम्मीद कर रही थी, वहीं शरीफ का पांच मिनट लंबा भाषण पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों से भरा हुआ था.
सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने शरीफ को कहा कि वो वही बातें कहें जो उन्होंने कुछ दिन पहले कही थीं. इसके बाद शहबाज शरीफ ने मंच से ट्रंप को “शांति का दूत” और “नोबेल पुरस्कार के सबसे योग्य उम्मीदवार” बता डाला. उन्होंने कहा कि आज आधुनिक इतिहास का सबसे महान दिन है क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों से शांति संभव हुई है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई.
ट्रंप इस तारीफ पर मुस्कराते हुए बोले, “वाह! मैंने यह उम्मीद नहीं की थी. अब मेरे पास कहने को कुछ नहीं बचा.” लेकिन ट्रंप की मुस्कान के बावजूद, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को लेकर नाराजगी और व्यंग्य की लहर दौड़ गई. ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने शरीफ की इस चापलूसी भरी भाषण को “शर्मनाक”, “घिनौनी” और “बेहद हास्यास्पद” बताया.
'पाकिस्तानी नेता इतने चमचे क्यों'- यूजर्स
इतिहासकार अम्मार अली जान ने पोस्ट किया जिसमे लिखा कि शहबाज शरीफ की बेवजह और अति चापलूसी पाकिस्तानियों के लिए वैश्विक स्तर पर शर्मिंदगी का कारण है. वहीं यूजर्स वसीम ने लिखा, “पाकिस्तानी नेता इतने चमचे क्यों हैं? यह व्यक्ति फिलिस्तीन के संघर्ष को भी व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहा है.”
कॉलमनिस्ट एस.एल. कंथन ने तीखा व्यंग्य करते हुए लिखा, “जब भी ट्रंप को अपने जूते चमकवाने हों, वह पाकिस्तान के छोटे प्रधानमंत्री को बुला लेते हैं. भू-राजनीति में इतना क्रिंज पहले कभी नहीं देखा.”
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता हामिद अजहर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाया जा रहा है. लेकिन साफ कर दूं. यह सरकार जनता की पसंद नहीं है. हम भी उतने ही शर्मिंदा हैं जितना बाकी दुनिया. इस पूरे विवाद ने पाकिस्तान की कूटनीतिक साख को झटका दिया है और शरीफ की छवि को सोशल मीडिया पर गहरा नुकसान पहुंचाया है.
और पढ़ें
- रेयर अर्थ मिनरल्स पर अमेरिका का साथ देगा भारत! टैरिफ बम फोड़ने वाले US ने क्यों कहा ये 'चीन vs वर्ल्ड'?
- तालिबान-PAK में नहीं थम रही जंग, कुर्रम में आधी रात चेक पोस्ट पर हमला, TTP के दो गुट मिलकर पाकिस्तान पर बरसा रहे कहर!
- FBI ने एशले टेलिस को यूएस में किया गिरफ्तार, अमेरिकी की सीक्रेट फाइल्स चीन को लीक करने का आरोप