menu-icon
India Daily

Pakistan News: विस्फोटक ले जा रही बाइक में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत 

Pakistan News: पाकिस्तान के पेशावर में शनिवार को बोर्ड बाजार में विस्फोटकों से लदी बाइक में जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pakistan Peshawar Attack

Pakistan News: पाकिस्तान के पेशावर में शनिवार को विस्फोटकों से लदी मोटरसाइकिल में जोरदार विस्फोट हो गया. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका काफी तेज था जिस कारण अफरा-तफरी मच गई. 

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काशिफ अब्बासी ने बताया कि पेशावर के बोर्ड बाजार में धमाका होने के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई. मोटरसाइकिल लगभग 4-5 किग्रा विस्फोटक पदार्थ से लैस थी. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.  किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हमला जानबूझकर कराया गया या इसके पीछे कोई साजिश है. 

आतंकियों का गढ़ है खैबर

खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की राजधानी पेशावर लंबे समय से आतंकी हमलों से जूझती रही है. इसे आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) का गढ़ भी कहा जाता है. मुल्क के नए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर अफसोस जताया है. पीएम ऑफिस के बयान में कहा गया कि पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं . हम देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.