menu-icon
India Daily

अमेरिका के मिशिगन में आतंकी हमला नाकाम, हेलोवीन पर तबाही मचाने की थी साजिश, कई लोग गिरफ्तार

FBI निदेशक काश पटेल ने शुक्रवार को पुष्टि की कि दिन में पहले एक समन्वित अभियान के दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
अमेरिका के मिशिगन में आतंकी हमला नाकाम, हेलोवीन पर तबाही मचाने की थी साजिश, कई लोग गिरफ्तार
Courtesy: @RT_com

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने कहा है कि उसने मिशिगन में स्थित संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है जिसकी कथित तौर पर हैलोवीन वीकेंड के लिए योजना बनाई जा रही थी. FBI निदेशक काश पटेल ने शुक्रवार को पुष्टि की कि दिन में पहले एक समन्वित अभियान के दौरान कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया.

जांच एजेंसियोंं की सतर्कता से साजिश नाकाम

हालांकि अधिकारियों ने अभी तक व्यक्तियों या साजिश की प्रकृति के बारे में डिटेल जारी नहीं की है लेकिन पटेल ने संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन टीमों की त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशंसा की और कहा कि उनकी सतर्कता से हिंसा की एक बड़ी घटना को टालने में मदद मिली.

हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे कई लोग

पटेल ने एक्स पर लिखा, 'आज सुबह FBI ने एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया और मिशिगन में कई लोगों को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर हैलोवीन वीकेंड में एक हिंसक हमले की साजिश रच रहे थे. आगे और जानकारी दी जाएगी.'

ISIS की मदद कर रहा था आरोपी

अभी तक FBI ने संदिग्ध की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि आरोपी को डेड्रॉइट के उपनगर से पकड़ा गया है. आरोपी की उम्र 19 वर्ष है और उसके साथ उसका एक साथी भी था. आरोपी पर आतंकी संगठन ISIS की मदद करने और घातक उपकरणों की जानकारी देने का आरोप है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को 20 साल की कैद या आजीवन कारावास हो सकती है. उसने सामूहिक गोलीबारी की साजिश रची थी.

चौबीसों घंटे दे रहे पहरा

उन्होंने आगे लिखा, 'FBI और कानून प्रवर्तन के पुरुषों और महिलाओं को धन्यवाद जो चौबीसों घंटे पहरा दे रहे हैं और मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारे मिशन को विफल कर रहे हैं.'

अब समुदाय को कोई खतरा नहीं

डियरबॉर्न पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विभाग को इस बात की जानकारी दी गई है कि FBI ने शुक्रवार को शहर में अभियान चलाया था और निवासियों को आश्वस्त किया कि समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है.