menu-icon
India Daily

Ataullah Tarar X Account Blocked: पाक मंत्री तरार का X अकाउंट भारत में ब्लॉक, सैन्य हमले के दावे से मचा बवाल

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है. तरार ने कहा था कि भारत पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, जो कि हालिया आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ाता है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
India Pakistan Tension
Courtesy: Social Media

India Pakistan Tension: पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. यह कदम उनके उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 24 से 36 घंटों के भीतर पाकिस्तान पर सैन्य हमला कर सकता है. तरार के प्रोफाइल पर अब भारत में 'कानूनी मांग' के चलते एक्सेस नहीं मिल रहा. उनकी प्रोफाइल पिक्चर और कवर इमेज भी हटा दी गई है.

बता दें कि बुधवार देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में तरार ने कहा था, ''पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत झूठे बहाने से सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है.'' उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी हमले का 'निर्णायक जवाब' दिया जाएगा और उसके नतीजों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

Ataullah Tarar X Account blocked
Ataullah Tarar X Account blocked 

पाकिस्तान की अपील 

आगे तरार ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और उसने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक तटस्थ आयोग गठित करने की पेशकश की है. उनका कहना है कि पारदर्शी तरीके से सच सामने लाने में पाकिस्तान पूरी तरह सहयोग को तैयार है.

भारत-पाक संबंधों में और तल्खी

बताते चले कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. आतंकियों ने गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाते हुए धार्मिक पहचान की पुष्टि करने को कहा और उसके बाद गोली मारी.

भारत की जवाबी कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बैठक के बाद सशस्त्र बलों को 'पूर्ण स्वतंत्रता' दी. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया है. साथ ही, सिंधु जल संधि को निलंबित किया, वीजा रद्द किए और पाकिस्तान की एयरलाइनों पर एयरस्पेस बंद कर दिया.

सोशल मीडिया पर बैन की बौछार

इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के कई कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए हैं. इनमें हनिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, सजल अली जैसे नाम शामिल हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल और पाकिस्तानी मीडिया के कई यूट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित किए जा चुके हैं.

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

इसके अलावा, पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रॉयटर्स से कहा कि भारत की ओर से सैन्य घुसपैठ आसन्न है और पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है. उन्होंने परमाणु हथियारों की चेतावनी भी दी, लेकिन साथ में यह स्पष्ट किया कि इनका प्रयोग केवल 'अस्तित्व के खतरे' की स्थिति में किया जाएगा. साथ ही पाकिस्तान ने शिमला समझौते को भी निलंबित कर दिया है.