menu-icon
India Daily

पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान! वीडियो में सुनें पाक ISI अधिकारी ने कैसे रची साजिश

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसके अनुसार पहलगाम हमले की साजिश आईएसआई के डीजी स्पेशल ऑप्स जनरल शहाब असलम ने रची थी. उसने आतंकवादियों से सीधे संपर्क किया और हमले की निगरानी की. आदिल राजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह आदेश पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के निर्देश पर दिया गया था.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान! वीडियो में सुनें पाक ISI अधिकारी ने कैसे रची साजिश
Courtesy: @Indian242242 and @rananavend x account

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसके अनुसार, जनरल शहाब असलम, जो आईएसआई यानी Inter-Services Intelligence के विशेष अभियानों के महानिदेशक यानी DG Special Operations है, उसको पाकिस्तान और तालिबान के बीच चल रही वार्ताओं का प्रमुख मध्यस्थ बताया जा रहा है. वीडियो में यह दावा भी किया गया है कि जनरल शहाब असलम का संबंध पहलगाम हमलों से रहा है और वह इस पूरी बातचीत की रणनीति तैयार करने में शामिल था.

पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी मेजर आदिल राजा ने भी एक इंटरव्यू में भी खुलासा किया था कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश थी. उन्होंने दावा किया कि आईएसआई के विशेष अभियानों के महानिदेशक यानी डीजी स्पेशल ऑप्स जनरल शहाब असलम न केवल इस हमले के सूत्रधार थे, बल्कि आतंकवादियों के साथ सीधे संपर्क में भी थे. राजा ने बताया कि असलम इस्लामाबाद से हमले की रियल टाइम में निगरानी कर रहे थे और पूरे ऑपरेशन का निर्देशन कर रहे थे.

देखें वीडियो 

मेजर आदिल राजा ने और क्या-क्या बताया था?

मेजर आदिल राजा के अनुसार, पहलगाम हमले का आदेश पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने दिया था, जिसे आईएसआई प्रमुख असीम मलिक ने आगे बढ़ाया. इसके बाद, यह जिम्मेदारी जनरल शहाब असलम को दी गई, जिन्होंने अपने दो निजी फोन नंबरों से आतंकवादियों से संपर्क साधा. राजा का कहना है कि उनके पास इस संबंध में ठोस सबूत हैं जो आईएसआई के अंदरूनी सूत्रों ने उन्हें दिए हैं.

ऑपरेशन की दिशा कौन कर रहा था तय?

राजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि इस हमले के दौरान असलम लगातार आतंकियों से बात कर रहे थे और ऑपरेशन की दिशा तय कर रहे थे. यह पहली बार नहीं है जब आदिल राजा ने आईएसआई की आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका को उजागर किया है. इससे पहले, उन्होंने मई में भी मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि यह हमला पाकिस्तानी सेना के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर रचा गया था.

आदिल राजा को क्यों मिली धमकी?

आदिल राजा के इन खुलासों के बाद पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि उनकी मां और बहन को नजरबंद कर दिया गया है और उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. कुछ महीनों पहले, आईएसआई अधिकारियों ने उन्हें डराने के लिए उनके साथ मारपीट भी की थी.

पाकिस्तान पर क्या-क्या लगे आरोप?

राजा का दावा है कि पाकिस्तान में सेना और आईएसआई आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कानूनी और राजनीतिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही हैं. पाकिस्तानी सेना पर पहले भी भारत में आतंकवादी हमलों को प्रायोजित करने का आरोप लगता रहा है. सुरक्षा एजेंसियों की जांचों में बार-बार यह साबित हुआ है कि आईएसआई भारत में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को प्रशिक्षण, रसद और वित्तीय सहायता देती है. अफगानिस्तान में भी पाकिस्तान की भूमिका को लेकर गंभीर आरोप लगते रहे हैं.