Lies By Pakistan: भारतीय सेना के हाथों बुरी तरह पिट रहे पाकिस्तान ने पिछले 8 घंटों में फैलाए ये 'सफेद झूठ'
Lies By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने गलत सूचनाओं और प्रचार के जरिए भारतीय जनता में भय फैलाने की कोशिश की है. पिछले 8 घंटों में पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स और मीडिया ने सात झूठे दावे फैलाए, जिनका प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की तथ्य-जांच इकाई ने पर्दाफाश किया है.
Lies By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान ने गलत सूचनाओं और प्रचार के जरिए भारतीय जनता में भय फैलाने की कोशिश की है. पिछले 8 घंटों (8 मई 2025, रात 10:00 बजे से 9 मई 2025, सुबह 6:30 बजे) में पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स और मीडिया ने सात झूठे दावे फैलाए, जिनका प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की तथ्य-जांच इकाई ने पर्दाफाश किया है. आइए इन सात झूठों और उनकी सच्चाई पर नजर डालते हैं.
PIB ने जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें और ऐसी सामग्री को शेयर करने से बचें. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में केवल आधिकारिक बयानों पर भरोसा करें.
1. जालंधर में ड्रोन हमले का फर्जी वीडियो
पाकिस्तानी हैंडल्स ने जालंधर में ड्रोन हमले का दावा करते हुए एक वीडियो वायरल किया. PIB ने जांच में पाया कि यह वीडियो किसी खेत में लगी आग का था, जो शाम 7:39 बजे का था, जबकि ड्रोन हमले बाद में शुरू हुए. जालंधर के डीसी ने भी इस दावे को खारिज किया.
सच्चाई: वीडियो पुराना और असंबंधित था, जिसे भ्रामक तरीके से फैलाया गया.
2. भारतीय चौकी पर हमले का स्टेज्ड वीडियो
एक वीडियो में दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया. PIB ने खुलासा किया कि यह वीडियो पूरी तरह स्टेज्ड था और भारतीय सेना में "20 राज बटालियन" नाम की कोई इकाई नहीं है.
सच्चाई: दावा झूठा था और वीडियो प्रचार अभियान का हिस्सा था.
PIB ने किया पाकिस्तान का भंडाफोड़
PIB की तथ्य-जांच इकाई ने इन सभी झूठे दावों को तुरंत खारिज किया और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपील की. PIB ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों, जैसे रक्षा मंत्रालय और PIB की वेबसाइट, से जानकारी लें.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में गलत सूचनाओं का सहारा ले रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय जनता में भय और अविश्वास पैदा करना है. PIB ने पहले भी श्रीनगर एयरबेस और भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले जैसे झूठे दावों का पर्दाफाश किया है.
और पढ़ें
- India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव पर चुप क्यों है अमेरिका? ट्रंप की 'मौन' रणनीति पर उठे सवाल
- 'घर के अंदर और बालकनी से दूर रहें,' वायुसेना ने जताई हमला होने की संभावना, चंडीगढ़ में बजाया गया सायरन, चेतावनी जारी
- Happy Birthday Vijay Deverakonda: इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं विजय देवरकोंडा? कंफर्म किया रिलेशनशिप!