menu-icon
India Daily

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को बोर्ड ने बर्खास्त किया, जानिए क्या है वजह

Artificial Intelligence: ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने सैम ऑल्टमैन को कंपनी के CEO के पद से हटा दिया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को बोर्ड ने बर्खास्त किया, जानिए क्या है वजह

लोकप्रिय AI टूल ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने सैम ऑल्टमैन को कंपनी के CEO के पद से हटा दिया है. सैम ने बोर्ड का भरोसा खो दिया था कि वे इस कंपनी को आगे जाकर लीड कर सकते हैं.

क्या कारण रहा-

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा "मिस्टर ऑल्टमैन की विदाई से पहले बोर्ड ने रिव्यू प्रोसेस किया है. इन सब चीजों के बाद निष्कर्ष निकाला कि वह लगातार बोर्ड के साथ अपने कम्यूनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे, जिससे जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में बाधा उत्पन्न होती है."

आगे कंपनी ने बड़ी बात यही कही, “बोर्ड को अब OpenAI का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता में विश्वास नहीं है.”

कंपनी ने आगे कहा कि OpenAI के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती अंतरिम CEO के रूप में काम करेंगी. एक स्थायी CEO के लिए औपचारिक खोज जारी रहेगी.

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा-

खबर की पुष्टि करते हुए, ऑल्टमैन ने X पर कहा, "मुझे OpenAI में अपना समय बहुत पसंद आया. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से परिवर्तनकारी था. सबसे बढ़कर मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद था. आगे क्या होगा, इसके बारे में बाद में और अधिक बताएंगे."

Read Also- Google ने भारत में रोल आउट किया 'Notes' का नया फीचर, किसी भी आर्टिकल पर एड कर पाएंगे नोट

ChatGPT की लोकप्रियता चरम पर

Microsoft से फंडिंग की मदद से, OpenAI ने पिछले नवंबर में अपने ChatGPT चैटबॉट के रिलीज के साथ बहुत लोकप्रियता अर्जित की थी. लगभग इंसानों की तरह जवाब देने में सक्षम ये सॉफ्टवेयर तेजी से लोगों की पसंद बन चुका है. आज कई क्षेत्रों में धड़ल्ले में इसका इस्तेमाल हो रहा है.

38 वर्षीय ऑल्टमैन पहले Y Combinator का नेतृत्व करते थे. वे एक सीरियल उद्यमी और निवेशक हैं. उन्होंने इस साल अपने वर्ल्ड टूर के दौरान इंसानों की तरह प्रतिक्रिया उत्पन्न करने में सक्षम अत्यधिक लोकप्रिय जनरेटिव AI तकनीक का प्रदर्शन करते हुए OpenAI के सार्वजनिक चेहरे के रूप में कार्य किया था.