menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं? अमेरिकी राष्ट्रपति की मीटिंग में क्यों बंद हो जाती हैं आंखे, चोट के सवालों पर भी दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हेल्थ के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनके शरीर पर चोट के निशाना कैसे आएं. साथ ही उन्होंने पब्लिक में सोने के सवाल पर भी जवाब दिया.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
डोनाल्ड ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं? अमेरिकी राष्ट्रपति की मीटिंग में क्यों बंद हो जाती हैं आंखे, चोट के सवालों पर भी दिया जवाब
Courtesy: X Screen Grab (@harryjsisson)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कुछ दिनों पहले सार्वजनिक मीटिंग में सोने का आरोप लगा था. उन्होंने अब अपने ऊपर लगे इस आरोप पर सफाई पेश की है. उन्होंने सोने की बात को मानने से इंकार किया है. साथ ही हाथ पर लगे चोट के निशान के लिए अपनी दवाई को जिम्मेदार ठहराया है. 

ट्रंप ने अपने हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि 'मैं बिल्कुल ठीक हूं'. हालांकि उन्होंने अपनी हेल्थ रिपोर्ट की जानकारी देते हुए लोगों को बताया कि उनके शरीर पर निशान क्यों दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

अपने स्वास्थ्य पर क्या बोले ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए बताया कि उनके हाथों पर चोट के निशान क्यों दिखते हैं, जिसे उन्हे मेकअप से ढकना पड़ता है. साथ ही टखनों में सूजन और सार्वजनिक स्थलों पर निंद आने के लगे आरोपों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अब मैं 25वीं बार अपनी सेहत के बारे में आप सब को बताता हूं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं आप को बता दूं कि मेरी सेहत बिल्कुल ठीक है. लेकिन जो आप हाथों पर चोट के निशान देखते हैं वह दवा कारण होता है. उन्होंने बताया कि वह अपने खून को पतला करने के लिए रोज एस्परिन लेते हैं. ट्रंप ने कहा, ' एस्पिरिन खून पतला करने के लिए अच्छी है, और मैं नहीं चाहता कि मेरे दिल में गाढ़ा खून बहे . मैं चाहता हूं कि मेरे दिल में अच्छा, पतला खून बहे.' मीडिया द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या आप सभी को मेरी यह बात समझ आ गई? 

नींद और सुनने की दिक्कत पर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाथ पर पट्टियां लगाने के सवाल पर कहा कि वह चोट लगने पर या तो मेकअप या पट्टियां लगाते हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा एक बार तब हुआ जब उनकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने उन्हें हाई-फाइव देते समय अपनी अंगूठी से उनके हाथ के पिछले हिस्से पर गलती से मार दिया. साथ ही उन्होंने सार्वजनिक मीटिंग में सोने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं बहुत कम सोने वाला व्यक्ति हूं. मैं अपनी आंखों को कई बार बंद कर लेता हूं, जिससे मुझे आराम महसूस होता है. हालांकि उन्होंने अक्टूबर में MRI और CT स्कैन करवाने की बात को इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने इस बात को भी मानने से मना कर दिया कि उन्हें सुनने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होती है.