Nobel Prize 2023: नोबेल प्राइज 2023 के विनर्स के नामों के अनाउंस होने की शुरूआत हो गई है. मंगलवार को नोबेल प्राइज अनाउंसमेंट का दूसरा दिन है. अनाउंसमेंट के पहले दिन यानी सोमवार को मेडिसिन फील्ड में कैटलिन कारिको और ड्रू वीसमैन को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की थी. 3 अक्टूबर को फिजिक्स की फील्ड में नोबेल प्राइज विनर के नामों की घोषणा की जाएगी.
अल्फ्रेड नोबेल के वसीयतनामे के अनुसार, फिजिक्स को नोबेल प्राइज उस शख्स को दिया जाए जिसने इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण खोज या अविष्कार किया होगा. 1921 से 2022 तक फिजिक्स की फील्ड में कुल 116 नोबेल प्राइज दिए जा चुके हैं. इनकी शुरूआत के बाद इन प्राइज को सिर्फ 6 बार नहीं दिया गया.
भारत के सीवी रमन को साल 1930 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने 1921 में अपनी यूरोप की यात्रा के दौरान ग्लेशियर और मेडिटेरियन शी यानी भूमध्य सागर के रंग को देखकर यह पता लगाया कि जो पानी रंगहीन था आखिर वह आंखों को नीला क्यों दिखाई पड़ता है.विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए उन्हें भारत सरकार से 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
1901 में नोबेल प्राइज की शुरुआत के बाद से मेडिसिन फील्ड में 2022 तक 225 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है. पिछले साल स्वीडन के स्वांते पाबो को इस प्राइज से सम्मानित किया गया था. उन्हें यह पुरस्कार एक खास प्रकार के आदिमानव की डीएनए की खोज के लिए दिया गया था.
यह भी पढ़ेंः पाक में भूकंप के जरिए आएगी तुर्किये जैसी तबाही, डच वैज्ञानिक ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!