Donald Trump Nobel Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह सम्मान नहीं दिया जाता तो यह अमेरिका के लिए 'बड़ी बेइज्जती' होगी. ट्रंप का दावा है कि उन्होंने दुनिया भर में चल रहे सात से अधिक बड़े संघर्षों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है और अगर गाजा संघर्ष भी उनके बताए प्लान के अनुसार सुलझता है, तो यह आठ महीने में आठ संघर्ष खत्म करने जैसा ऐतिहासिक काम होगा.
ट्रंप ने मंगलवार को क्वांटिको स्थित सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हमने गाजा संघर्ष को लगभग सुलझा लिया है. अब यह हमास पर निर्भर है. अगर वे मानते हैं तो शांति होगी, अगर नहीं तो उनके लिए हालात बेहद कठिन होंगे लेकिन अच्छी बात यह है कि सभी अरब और मुस्लिम राष्ट्र मान गए हैं, इजराइल भी मान गया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.'
उन्होंने दावा किया कि अगर गाजा में शांति स्थापित हो जाती है, तो यह दिखाएगा कि उनकी रणनीति ने आठ महीनों में आठ वैश्विक संघर्षों को समाप्त किया है. ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए कहा कि नॉर्वे की समिति उन्हें यह पुरस्कार देने के बजाय ऐसे किसी लेखक को दे देगी जिसने सिर्फ उनकी सोच पर किताब लिखी होगी.'
#WATCH | On his Gaza peace plan proposal, US President Donald J Trump says, "If this works out, we'll have (solved) eight (wars) in eight months. That's pretty good. Nobody's ever done that. Will you get the Nobel Prize? Absolutely not. They'll give it to some guy who didn't do a… pic.twitter.com/YoaQvizBJ9
— ANI (@ANI) September 30, 2025
ट्रंप ने यह भी कहा कि हालांकि वे खुद व्यक्तिगत रूप से इस पुरस्कार की इच्छा नहीं रखते, लेकिन यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा अगर यह उपलब्धि मान्यता पाए. उन्होंने कहा कि उनके 'डील मेकिंग' के अनुभव ने इन समझौतों को संभव बनाया और इसे नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा. ट्रंप ने कहा, 'आठ बड़े समझौते करना किसी भी नेता के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. यह न केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि अमेरिका की ताकत और नेतृत्व की पहचान है.'
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत चल रही है. हालांकि, हमास की स्थिति और प्रतिक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है.