menu-icon
India Daily

Donald Trump Nobel Controversy: 'नोबेल नहीं मिला तो हमारे देश की होगी बेइज्जती...,' ट्रंप ने की शांति पुरस्कार की मांग, देखें वीडियो

Donald Trump Nobel Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलता तो यह अमेरिका के लिए 'बहुत बड़ा अपमान' होगी. उनका दावा है कि उन्होंने सात वैश्विक संघर्ष समाप्त किए हैं और गाजा संघर्ष सुलझने पर आठ महीनों में आठ समझौते पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि यह उनकी 'डील मेकिंग' क्षमता और अमेरिका की ताकत का सबूत है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Donald Trump Nobel Controversy: 'नोबेल नहीं मिला तो हमारे देश की होगी बेइज्जती...,' ट्रंप ने की शांति पुरस्कार की मांग, देखें वीडियो
Courtesy: @ANI x account

Donald Trump Nobel Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह सम्मान नहीं दिया जाता तो यह अमेरिका के लिए 'बड़ी बेइज्जती' होगी. ट्रंप का दावा है कि उन्होंने दुनिया भर में चल रहे सात से अधिक बड़े संघर्षों को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है और अगर गाजा संघर्ष भी उनके बताए प्लान के अनुसार सुलझता है, तो यह आठ महीने में आठ संघर्ष खत्म करने जैसा ऐतिहासिक काम होगा.

ट्रंप ने मंगलवार को क्वांटिको स्थित सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हमने गाजा संघर्ष को लगभग सुलझा लिया है. अब यह हमास पर निर्भर है. अगर वे मानते हैं तो शांति होगी, अगर नहीं तो उनके लिए हालात बेहद कठिन होंगे लेकिन अच्छी बात यह है कि सभी अरब और मुस्लिम राष्ट्र मान गए हैं, इजराइल भी मान गया है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.'

आठ वैश्विक संघर्षों को समाप्त करने का दावा

उन्होंने दावा किया कि अगर गाजा में शांति स्थापित हो जाती है, तो यह दिखाएगा कि उनकी रणनीति ने आठ महीनों में आठ वैश्विक संघर्षों को समाप्त किया है. ट्रंप ने व्यंग्य करते हुए कहा कि नॉर्वे की समिति उन्हें यह पुरस्कार देने के बजाय ऐसे किसी लेखक को दे देगी जिसने सिर्फ उनकी सोच पर किताब लिखी होगी.'

अमेरिका के लिए सम्मान की बात

ट्रंप ने यह भी कहा कि हालांकि वे खुद व्यक्तिगत रूप से इस पुरस्कार की इच्छा नहीं रखते, लेकिन यह अमेरिका के लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा अगर यह उपलब्धि मान्यता पाए. उन्होंने कहा कि उनके 'डील मेकिंग' के अनुभव ने इन समझौतों को संभव बनाया और इसे नजरअंदाज करना उचित नहीं होगा. ट्रंप ने कहा, 'आठ बड़े समझौते करना किसी भी नेता के लिए सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. यह न केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि अमेरिका की ताकत और नेतृत्व की पहचान है.'
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत चल रही है. हालांकि, हमास की स्थिति और प्रतिक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है.