Krishna Janmashtami 2025

होली के रंग में रंगे न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री, खेली ऐसी होली कि सब हो गए हैरान, वीडियो देखकर आ जाएगा मजा 

आज होली के दिन रंगों का क्रेज पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री (पीएम) क्रिस हिपकिंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Imran Khan claims

New Zealand PM Christopher Luxon Celebrate Holi: आज होली के दिन रंगों का क्रेज पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री (पीएम) क्रिस हिपकिंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह क्रिस हिपकिंस भारतीय समुदाय के लोगों के साथ होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में बेलन वाली पिचकारी, गले में फूलों की माला और चेहरे पर गुलाल नजर आ रहा है. पीएम के इस अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में पीएम होली के एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

पीएम का दिखा अनोखा अंदाज 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे पीएम क्रिस हिपकिन्स हाथ में बेलन के साथ वाटर गन पकड़े हुए हैं, गले में फूलों की माला है और चेहरे पर रंग लगा हुआ है. भारतीय मूल के लोग खुशी-खुशी पीएम के सामने रंगों से खेल रहे हैं.

जश्न को और बढ़ाने के लिए पीएम एक सिलेंडर से हवा में रंग उड़ा रहे हैं. यह देखकर वहां मौजूद लोग ताली बजा रहे हैं और होली के गानों पर नाच रहे हैं. वीडियो में आसपास का पूरा माहौल रंग-बिरंगा नजर आ रहा है.

यूजर्स दे रहे शानदार रिएक्शन 

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर खूब रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, "अब न्यूजीलैंड की संसद में भी होली खेली जाएगी." वही दूसरे  ने लिखा," बाकि देश के लोगों को पीएम ने कुछ सीखना चाहिए."

India Daily