menu-icon
India Daily

बांग्लादेश में इफ्तार करेंगे UN चीफ, रोहिंग्याओं से भी मुलाकात, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां के हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में बिगड़ते हालात का जायजा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. गुटेरेस का यह दौरा दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों का हाल जानने के लिए किया गया है.

UN Secretary General Guterres arrives in Bangladesh

UN Secretary General Guterres arrives in Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां के हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में बिगड़ते हालात का जायजा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. गुटेरेस का यह दौरा दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों का हाल जानने के लिए किया गया है.

वहीं, यूएन को डर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के हालिया फैसलों से रोहिंग्या को मिलने वाली मदद शायद न मिल पाए. अगर ऐसा हुआ तो इसका गंभीर असर देखने को मिल सकता है.

इफ्तार पार्टी करेंगे  UN सेक्रेटरी

गुटेरेस जैसे ही हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, उनका स्वागत विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने किया. वहां से उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल होटल ले जाया गया. उनकी यात्रा पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गुटेरेस 13-16 मार्च तक रमजान एकजुटता यात्रा पर गए हैं.

बांग्लादेश में उस दिन से माहौल ठीक नहीं है जब से जन विद्रोह के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किया गया था. एंटोनियो गुटेरेस ढाका में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ इफ्तार पार्टी करेंगे. और वहां से वे कॉक्स बाजार जाएंगे. इसके बाद वे म्यांमार में अपने घरों से जबरन निकाले गए रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलेंगे.