menu-icon
India Daily

इंसानी हाथ नहीं अब थिंकिंग से भी चलेगा कंप्यूटर, मस्क ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Neuralink Project New Update: स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क ने कहा कि न्यूरालिंक द्वारा जिस इंसान के दिमाग में चिप इंप्लांट की गई थी वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Neuralink first human patient

Neuralink Project New Update: अरबपति एलन मस्क ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट न्यूरालिंक को लेकर अहम खुलासा किया है.सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि न्यूरालिंक द्वारा मानव मस्तिष्क में प्रत्यारोपित चिप का पहला रोगी पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. मस्क ने बताया कि वह अपने विचारों का उपयोग करके कंप्यूटर माउस को पूरी तरह से नियंत्रित करने में सक्षम है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि चिप प्रत्यारोपित रोगी लगभग पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. वह अब महज अपने विचारों के माध्यम से ही कंप्यूटर माउस को कमांड कर सकता है. हमारी कंपनी न्यूरालिंक उसकी स्थिति पर लगातार नजर रही है और उसके विचारों के आयाम को जानने-समझने की कोशिश कर रही है. 

न्यूरालिंक को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बीते साल मई माह में इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मंजूरी दी थी. इसके बाद कंपनी ने पिछले माह इंसानी दिमाग में चिप प्रत्यारोपित की थी. 

दुनिया के मशहूर अरबपति एलन मस्क ने साल 2016 में न्यूरालिंक नाम के एक स्टार्टअप की शुरुआत की थी. यह कंपनी ब्रेन चिप इंटरफेस बनाने का काम करती है. इसे इंसानी दिमाग में इंप्लांट किया जा सकता है. दरअसल चिप की मदद से न्यूरो सिग्नल को कंप्यूटर या फोन पर भी ट्रांसमिट किया जा सकेगा . कहा जा रहा है कि सिर्फ सोचने भर से कई गैजेट्स को कंट्रोल किया जा सकेगा.