menu-icon
India Daily

इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी को मिलाया फोन, जानें किन मुद्दो पर हुई चर्चा और क्या है इसका महत्व?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच टेलीफोन वार्ता हुई. दोनों नेताओं ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ शून्य-सहनशीलता का संकल्प दोहराया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
netanyahu - modi india daily
Courtesy: social media

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज टेलीफोन पर बात की. दोनों नेताओं ने भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी की निरंतर प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और इसे और मजबूत करने का संकल्प दोहराया. 

वार्ता में दोनों नेताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इसके सभी रूपों के खिलाफ शून्य-सहनशीलता की नीति पर सहमति जताई. साथ ही, पश्चिम एशिया की स्थिति और गाजा शांति योजना के शीघ्र क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श हुआ.

रणनीतिक साझेदारी पर जोर

प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू ने भारत-इजराइल के बीच चल रही रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. दोनों नेताओं ने इस साझेदारी को और गहरा करने पर सहमति जताई. उन्होंने व्यापार, विज्ञान, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई. यह वार्ता दोनों देशों के बीच आर्थिक, तकनीकी और रक्षा सहयोग को और मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

आतंकवाद के खिलाफ साझा दृष्टिकोण

दोनों नेताओं ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और इसके सभी रूपों के खिलाफ शून्य-सहनशीलता का संकल्प दोहराया. उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने और खुफिया जानकारी साझा करने पर भी चर्चा की. इस साझा दृष्टिकोण से क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

पश्चिम एशिया और गाजा शांति योजना

वार्ता में दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा शांति योजना के शीघ्र और न्यायसंगत क्रियान्वयन के प्रति भारत का समर्थन दोहराया. दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर संपर्क में बने रहने और सहयोग जारी रखने का निर्णय लिया. यह वार्ता क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को सुदृढ़ करने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.