menu-icon
India Daily

दवा लेने गई महिला को निगल गया 30 फुट का सांप, मुंह में पत्नी के पैर देख उड़ गए पति के होश

Indonesia News: इंडोनेशिया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दक्षिण सुलावेसी में हुई इस घटना में एक अजगर महिला को निगल गया जिससे उसकी मौत हो गई. महिला अपने घर से बीमार बच्चे की दवा लेने निकली थी, काफी समय तक जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की.

auth-image
Edited By: India Daily Live
python
Courtesy: Social Media

Indonesia News: अपने बीमार बच्चे की दवा लेने गई महिला जब काफी समय तक वापस नहीं लौटी तो उसके पति ने उसे खोजना शुरू किया. इसके बाद पति ने जो देखा वह किसी के भी होश उड़ा सकता है. स्ट्रेट टाइम्स की खबर के अनुसार, इंडोनेशिया में एक महिला को 30 फुट लंबे अजगर ने मार डाला. 30 साल की पीड़िता सिरियाती 2 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी. पांच बच्चों की मां अपने बीमार बच्चों के लिए दवा लेने निकली थी. जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने उसकी तलाशी शुरू कर दी. यह घटना इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी की बताई जा रही है. 

तलाशी के लिए निकले सिरियाती के पति आदियान्स्या ने देखा कि उसकी पत्नी को अजगर निगल चुका है, पति ने अजगर के मुंह में अपनी पत्नी के पैरों को देखा तो वह हैरान रह गया. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश में अजगर को मार डाला. हालांकि उसकी पत्नी पहले ही मर चुकी थी.जानकारी के मुताबिक, सिरियाती जंगल के बीच से निकल रही तभी अजगर ने उस पर हमला किया होगा.

2 जुलाई को क्या हुआ? 

पीड़िता 2 जुलाई को अपने 3 साल के बीमार बच्चे की दवा लेने के लिए घर से निकली थी. दवा लेने के लिए वह जंगल के रास्ते से गई. इंडोनेशिया के सितेबा ग्राम सचिव इयांग ने कहा कि काफी समय तक घर ना पहुंचने के बाद उसके परिजनों ने  खोजबीन शुरू की. वालेरेंग पुलिस चीफ ने कहा कि महिला का शव ठीक हालत में बरामद किया गया है, लेकिन उसकी हड्डियां टूटी हुई थीं. 

एक माह के अंदर दूसरी घटना 

दक्षिण सुलावेसी में एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी ऐसी घटना है.जून की शुरुआत में, एक 45 वर्षीय महिला का शव एक अजगर के अंदर पाया गया था जिसने उसे पूरी तरह निगल लिया था. इंडोनेशिया में अजगरों की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं जिनमें बर्मीज़ अजगर और जालीदार अजगर शामिल हैं.