लाइव ईरान में पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. यह हादसा ईरान के यज़्द प्रांत में हुआ है. जहां बस पलट जाने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 23 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने स्थानीय आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकजादेह के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
मालेकजादेह के मुताबिक घायलों में से कईयों की हालत काफी गंभीर है. दुर्घटना के समय बस में करीब 53 लोग सवार थे. यह बस तीर्थ यात्रियों को लेकर इराक जा रही थी. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक ब्रेक फेल होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. सभी तीर्थ यात्रा अरबईन की याद में होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए इराक जा रहे थे. यह समारोह हर साल सातवीं शताब्दी में शिया संत की मृत्यु के 40वें दिन मनाया जाता है
इस हादसे में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोग घायल है. क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने कहा कि मृतकों में 17 महिला और 11 पुरुष है. ये सभी लोग इराक जा रहे थे. क्राइसिस मैनेजमेंट के डायरेक्टर ने बताया कि घायल हुए 23 लोगों में से 7 की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
#Breaking:
35 Pakistani Pilgrims lost their lives, several Injured as Bus Overturns at Checkpost in Iran’s Yazd - #Iran pic.twitter.com/2NjjJ69OIP— Eagle Eye (@zarrar_11PK) August 21, 2024Also Read
- 'ट्रंप हैं विभाजनकारी, अब नहीं झेल सकता अमेरिका...', कमला हैरिस के सपोर्ट में क्या-क्या बोल गए बाराक ओबामा?
- 'शेख हसीना को हमें सौंप दो...', अंतरिम सरकार में 'दबदबा', बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी ने दिखाए खतरनाक मंसूबे
- चीन के खिलाफ भारत का 'हथियार' बनेगा जापान लेकिन कैसे? जानिए 2+2 वार्ता की पूरी कहानी
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हादसे के बाद विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया है कि शव देश लाए जाएं और सुनिश्चित करें कि घायलों को समय पर मदद मिले. ईरान खराब ट्रैफिक सिस्टम के लिए जाना जाता है और यहां हर साल एक्सीडेंट से 20 हजार लोगों की जान जाती है.
Video: "A tragic accident near Yazd, Iran: A bus carrying Pakistani pilgrims from Larkana overturned, resulting in 35 deaths and 15 injuries, according to Iran's Red Crescent Society. The deceased are reported to be from Larkana. Over 25,000 Pakistanis have entered Iran, heading… pic.twitter.com/x2rW3YnN5H
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 21, 2024