menu-icon
India Daily
share--v1

इजरायली हमले में गाजा के 5,850 बच्चों सहित 14,800 से ज्यादा लोगों की मौत, हमास करेगा बंधकों की रिहाई

Israel Hamas War: सीएनएन रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,854 हो गई है. जिसमें 5,850 बच्चे शामिल.

auth-image
Antriksh Singh
इजरायली हमले में गाजा के 5,850 बच्चों सहित 14,800 से ज्यादा लोगों की मौत, हमास करेगा बंधकों की रिहाई

Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध 7 अक्टूबर से जारी है. जिसमें हजारों लोग मौत के मुहँ में समा गए है. गाजा के लोगों का बुरा हाला है किसी ने अपनों को खो दिया है तो कोई इलाज के लिए तरस रहा है. इसी बीच सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,854 हो गई है. जिसमें 5,850 बच्चे मारे गए हैं.

बता दें की 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बदले में इजरायल लगातार  गाजा में हवाई हमले व जमीनी कार्यवाही कर रहा  है. गुरुवार को गाजा के स्वास्थय मंत्रालय ने वर्तमान आंकडों की जांच कर बताया  है कि वहां मरने वालो की सख्ंया बढ़कर 14,854 हो गई है. जबकि यह सख्ंया सोमवार को 12,700 थी. गाजा के स्वास्थय मंत्रालय का कहना है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है. इस पर मानवीय मामलों की देखभाल करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ ने कहा है कि गाजा द्वारा बताए गए डाटा पर उनको विश्वास है.

4 दिन का युद्धविराम

इसी बीच शुक्रवार से शुरु होने वाले 4 दिन के संघर्ष विराम के लागू होने से पहले इजरायल ने उत्तरी गाजा में गोलाबारी तेज कर दी है. इस संघर्ष विराम की सहमती इस बात पर हुई है कि हमास द्ववारा हमले के बाद बंधक बनाए गए 240 में से 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा किया जाएगा. इसके बदले इजरायल भी 150 फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को अपनी जेलों से रिहा करेगा.

आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा हमास पर भरोसा नहीं

इजरायली आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि हमास के आतंकियों पर विश्वास नहीं किया जा सकता  है जब तक यह वास्तव में नहीं हो जाता जब तक 50 लोग रिहा नहीं हो जाते तब तक कुछ कहना मुश्किल है. किसी भी समय कुछ भी हो सकता है.

ये भी पढ़े: रहरहस्यमयी बीमारी पर चीन ने WHO को दी सफाई, कहा- फैल रहे संक्रमण में कुछ भी असामान्य नहीं

हमास आतंकियों का इजरायल पर हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के द्वारा अचानक इजरायल पर हमला किया गया था. जिसमें इजरायल के 1200 लोगों की मौत हो गई थी और हमास के आंतकियों ने इजरायल के 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल थे.