menu-icon
India Daily

तीन मिसाइलें और 69 ड्रोन, रूस ने यूक्रेन पर किया जोरदार हमला, पोलैंड तक फैली दहशत

एफपी के अनुसार, यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मॉस्को ने रात भर के हमले में 502 मानवरहित हवाई वाहन और 24 मिसाइलें तैनात की थीं, जिसमें पश्चिमी क्षेत्रों में नागरिकों के घायल होने के साथ-साथ घरों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
रूस ने यूक्रेन पर किया हमला
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. रूसी हमलों के बीच बुधवार को पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के सायरन बजने लगे. रूस ने कीव से लेकर पश्चिम में ल्वीव और वोलिन तक देश के 24 क्षेत्रों में से नौ पर हवाई हमला किया. यूक्रेन की वायु सेना ने कहा, तीन मिसाइलें और 69 हमलावर ड्रोन 14 जगहों पर गिरे और गिराए गए प्रक्षेपास्त्रों का मलबा भी 14 जगहों पर गिरा.

एएफपी के अनुसार, यूक्रेनी सैन्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मॉस्को ने रात भर के हमले में 502 मानवरहित हवाई वाहन और 24 मिसाइलें तैनात की थीं, जिसमें पश्चिमी क्षेत्रों में नागरिकों के घायल होने के साथ-साथ घरों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.

रेल सेवाएं भी प्रभावित

हमलों ने यूक्रेन की रेलवे प्रणाली को भी प्रभावित किया, जिससे मध्य किरोवोहराद क्षेत्र में चार कर्मचारी घायल हो गए. सरकारी रेलवे ऑपरेटर ने टेलीग्राम पर बताया कि घायल अस्पताल में हैं और सुविधाओं के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई सेवाओं में देरी की चेतावनी दी है.

पड़ोसी देश पोलैंड जो नाटो का सदस्य है ने रात भर हुए हमले के जवाब में रक्षा विमान भेजे. उसके सशस्त्र बल कमान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रूसी संघ एक बार फिर यूक्रेन के क्षेत्र में स्थित ठिकानों पर हमले कर रहा है.

चीन के दौरे पर  व्लादिमीर पुतिन  

यह बमबारी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बीजिंग यात्रा के दौरान हुई, जहां उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति परेड में भाग लिया था. इस अवसर पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आगाह किया कि दुनिया अब शांति और युद्ध के बीच एक कठिन चुनाव का सामना कर रही है. यह बैठक अलास्का बैठक के कुछ हफ़्ते बाद हुई है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में युद्धविराम की संभावना पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी. यह बैठक अनिर्णायक रही.