menu-icon
India Daily

कौन हैं किम जोंग उन की 12 साल की खूबसूरत बेटी? चीन में क्यों अपने साथ ले गए नार्थ कोरिया के तानाशाह, ये हैं अटकलें

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की बेटी किम जू ए ने पहली बार विदेश में सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की है. बीजिंग में उनके साथ देखी गई जू ए को लेकर अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह उत्तर कोरिया की अगली उत्तराधिकारी बन सकती हैं. हालांकि महिला शासक की संभावना को लेकर संदेह भी बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Kim Ju ae - Kim Jong un
Courtesy: web

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन इस हफ्ते अपनी बेटी को बीजिंग लेकर गए. यह उनकी पहली सार्वजनिक विदेशी यात्रा थी, जिसने  उन्हें नोर्थ कोरिया के अगले साशक होने की अटकलों को हवा दे दी है. जब किम प्योंगयांग से बीजिंग तक रातभर की यात्रा कर लाई गई बख्तरबंद ट्रेन से उतरे तब उन्हें अपने पिता के पीछे चलते हुए देखा गया.

हालांकि उनकी पहचान की कभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारियों का मानना है कि वह जू ए हैं. पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार डेनिस रोडमैन ने दावा किया था कि उन्होंने 2013 में किम के परिवार से मिलने के दौरान किम की इस बेटी को गोद में लिया था.

जू ए हो सकती हैं अलगी उत्तराधिकारी

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी का मानना है कि फिलहाल जू ए उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे आगे हैं, हालांकि यह संदेह बना हुआ है कि क्या वह कभी उस राजवंश की सत्ता तक पहुंच पाएंगी, जिस पर कभी किसी महिला ने शासन नहीं किया.

विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जो यह दिखाए कि किम जोंग उन कभी अपने पिता किम जोंग इल के साथ विदेश गए हों. इसके विपरीत, ऐतिहासिक रिकॉर्ड बताते हैं कि किम जोंग इल ने 1950 के दशक में अपने पिता और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के साथ विदेश यात्राएं की थीं.

कौन हैं किम जू ए?

जू ए की पहली सार्वजनिक उपस्थिति 2022 में हुई थी, जब वह अपने पिता किम जोंग उन के साथ एक शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के परिक्षण में नजर आईं. तब तक उत्तर कोरिया के सख्त नियंत्रण वाले राज्य मीडिया ने किम जोंग उन के बच्चों के बारे में कभी कुछ नहीं कहा था. आज भी उनके अन्य बच्चों के बारे में बहुत कम जानकारी है. माना जाता है कि जू ए करीब 13 साल की हैं और लगातार कई हाई-प्रोफाइल आयोजनों में नजर आ रही हैं. मई में उन्होंने रूसी दूतावास में आयोजित एक समारोह में कूटनीतिक पदार्पण किया.

डाक टिकिटों पर पहले ही मिल चुकी है जगह

2023 में जू ए को डाक टिकटों पर जगह दी गई और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भोज में भी देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य मीडिया ने उन्हें 'सम्मानित बेटी' कहा. उत्तर कोरिया में 'सम्मानित' शब्द सिर्फ शीर्ष नेताओं के लिए प्रयोग होता है. गौर करने वाली बात यह है कि किम को खुद 'सम्मानित कामरेड' तब कहा गया था जब उनके उत्तराधिकारी बनने की स्थिति पक्की हो गई थी.

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (NIS) ने सांसदों को इस लड़की के बारे में अतिरिक्त जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें घुड़सवारी, स्कीइंग और तैराकी पसंद है और प्योंगयांग में ही घर पर शिक्षा दी जा रही है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि उन्होंने धीरे-धीरे वह भूमिका अपनानी शुरू कर दी है, जो परंपरागत रूप से उनकी मां और किम की पत्नी री सोल जू निभाती थीं.

कब से किम परिवार के हाथ में देश की डोर

द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में स्थापित होने के बाद से उत्तर कोरिया पर किम परिवार का शासन रहा है, जिससे यह साम्यवादी दुनिया का एकमात्र वंशानुगत राजतंत्र बन गया है. शासन का दावा है कि किम एक पवित्र ब्लड लाइन से आते हैं और यही कारण है कि केवल वही देश का नेतृत्व करने के अधिकारी हैं.