menu-icon
India Daily
share--v1

Israel Hamas War: इजरायली टैंक के मिसफायर ने मचा दी राफा क्रॉसिंग पर अफरा-तफरी, बाद में मांगी माफी

Israel Hamas War: इजरायली सेना के एक टैंक ने मिस्र की राफा सीमा पर गलती से फायरिंग कर दी. जिससे वहां अफरा-तफरा जैसी स्थिति बन गई. आईडीएफ ने एक्स पर इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: इजरायली टैंक के मिसफायर ने मचा दी राफा क्रॉसिंग पर अफरा-तफरी, बाद में मांगी माफी

Israel Hamas War: इजरायली सेना के एक टैंक ने मिस्र की राफा सीमा पर गलती से फायरिंग कर दी. जिससे वहां अफरा-तफरा जैसी स्थिति बन गई. इजरायली सेना के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि यह घटना राफा क्रॉसिंग के केरेम शालोम क्षेत्र में हुई है.आईडीएफ ने अपने एक बयान में कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. हम इस मिसफायरिंग की समीक्षा कर रहे हैं. गाजा में आने वाली मानवीय सहायता मिस्र की इसी राफा क्रॉसिंग से आ रही है.

मौन रहे यूएन के अधिकारी 


रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मिस्र और गाजा पट्टी के बीच राफा क्रॉसिंग पर एक विस्फोट और एम्बुलेंस की आवाज सुनी गई. यह घटना ऐसे समय हुई जब मिस्र की ओर से दूसरा काफिला सहायता लेकर क्रॉसिंग में प्रवेश कर गया था. राफा क्रॉसिंग पर तैनात यूएन अधिकारियों ने इस पर कुछ नहीं कहा है.

 

मानवीय मदद का दूसरा काफिला पहुंचा 


फिलिस्तीनी लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर 17 ट्रकों का काफिला गाजा में दाखिल हुआ था. बीते दो दिन के भीतर राहत सामग्री की दूसरी खेप गाजा पहुंची है. सात अक्टूबर के हमास हमले के बाद इजरायल ने गाजा की सम्पूर्ण नाकाबंदी कर दी थी. इस कारण गाजा के लोग पानी, बिजली, भोजन जैसी बुनियादी चीजों के लिए तरस रहे हैं. इजरायल के हमले के कारण 20 लाख से ज्यादा लोग अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

 

 

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: जंग के बीच टेंशन में चीन! मध्य-पूर्व में तैनात किए अपने 6 वॉरशिप