menu-icon
India Daily

ट्रंप की इमिग्रेशन सख्ती से टूटा परिवार, अमेरिका में 5 साल के बच्चे को स्कूल से उठा ले गए एजेंट; कहानी पढ़ कांप जाएगी रूह

अमेरिका में ट्रंप सरकार इमिग्रेशन को लेकर काफी सख्त है. इसी बीच एक बेहद ही संवेदनशील मामला सामने आया है. जिसमें 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को हिरासत में ले लिया गया.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
ट्रंप की इमिग्रेशन सख्ती से टूटा परिवार, अमेरिका में 5 साल के बच्चे को स्कूल से उठा ले गए एजेंट; कहानी पढ़ कांप जाएगी रूह
Courtesy: X (@JamesTate121)

नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शासन में इमिग्रेशन को लेकर कार्रवाई सख्त हो गई है. इसी बीच मिनेसोटा राज्य में इमिग्रेशन कार्रवाई को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. प्रीस्कूल से घर लौट रहे 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को फेडरल एजेंटों ने उसके पिता के साथ हिरासत में लिया. 

कोलंबिया हाइट्स पब्लिक स्कूल्स की सुपरिटेंडेंट जेना स्टेनविक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फेडरल एजेंटों ने मंगलवार दोपहर परिवार के ड्राइववे में कार को रोका और लियाम को उसके पिता के साथ ले गए और टेक्सास के एक डिटेंशन सेंटर भेज दिया.

बच्चे को चारा बनाने की कोशिश

स्टेनविक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि एजेंटों ने बच्चे से घर का दरवाजा खटखटाने को कहा ताकि अंदर मौजूद अन्य लोगों की जानकारी मिल सके. उनके शब्दों में असल में एक 5 साल के बच्चे को चारा बनाया गया. परिवार 2024 में अमेरिका आया था और उनका शरण का मामला अभी विचाराधीन है. स्टेनविक ने सवाल उठाया कि एक 5 साल के बच्चे को हिरासत में क्यों लिया गया? क्या कोई यह कह सकता है कि वह हिंसक अपराधी है?

DHS ने दी सफाई 

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की प्रवक्ता ट्रिशिया मैक्लॉघलिन ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ICE ने किसी बच्चे को गिरफ्तार नहीं किया है. उनके अनुसार, एजेंट बच्चे के पिता एड्रियन अलेक्जेंडर कोनेजो एरियस को गिरफ्तार करने पहुंचे थे, जो कथित रूप से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे. उन्होंने दावा किया कि पिता ने पैदल भागने की कोशिश की और बच्चे को पीछे छोड़ दिया. मैक्लॉघलिन ने कहा कि बच्चे की सुरक्षा के लिए एक एजेंट उसके साथ रुका और माता-पिता को विकल्प दिया गया था कि वे बच्चे को अपने साथ ले जाएं या किसी परिचित को सौंप दें. स्कूल बोर्ड चेयर मैरी ग्रानलुंड और सिटी काउंसिल सदस्य राहेल जेम्स ने कहा कि इस दौरान वहां पर मौजूद पड़ोसियों ने बच्चे की देखभाल की पेशकश की थी, लेकिन एजेंटों ने उसे नजरअंदाज कर दिया.

वकील ने दी पूरी जानकारी

इस मामले पर जानकारी देते हुए परिवार के वकील ने कहा कि बच्चे और उसके पिता को टेक्सास के डिले स्थित इमिग्रेशन लॉकअप में रखा गया है, जहां वे एक फैमिली होल्डिंग सेल में हैं. वकील ने कहा कि उनसे सीधा संपर्क नहीं हो पा रहा और कानूनी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. चिल्ड्रन्स राइट्स की मुख्य कानूनी सलाहकार लीसिया वेल्च ने कहा कि ऐसे और भी बच्चे को लॉकअप में रखा गया है.