menu-icon
India Daily
share--v1

USA Indian Doctor: 'हिंदू धर्म नहीं, जीवनशैली है', सनातन के लिए करोड़ों रुपये दान देंगे अमेरिका में रहने वाले भारतवंशी मिहिर मेघानी

USA Indian Doctor: अमेरिका में हिंदू धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए एक भारतवंशी ने चालीस लाख डॉलर देने का एलान किया है. मिहिर मेघानी नाम के भारतवंशी डॉक्टर ने कहा कि हम अपनी जमा पूंजी हिंदू धर्म के उत्थान के लिए खर्च कर रहे हैं. यह हमारा कर्तव्य है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
USA Indian Doctor: 'हिंदू धर्म नहीं, जीवनशैली है', सनातन के लिए करोड़ों रुपये दान देंगे अमेरिका में रहने वाले भारतवंशी मिहिर मेघानी

USA Indian Doctor: अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन्होंने अमेरिका में हिंदू धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए चालीस लाख डॉलर देने का एलान किया है. भारतवंशी मिहिर मेघानी नाम के भारतवंशी डॉक्टर का कहना है कि हिंदू केवल धर्म नहीं बल्कि जीवनशैली है. उन्होंने 20 साल पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर हिंदू अमेरिका फाउंडेशन की स्थापना की थी.


पहले अमेरिकी भारतवंशी होंगे...

भारतवंशी मेघानी ने इस माह की शुरूआत में वादा किया था कि वह हिंदुओं के हितों के लिए 15 लाख डॉलर देंगे. हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 15 लाख डॉलर की इस मदद को मिला लें तो वह अगले दो दशकों में चालीस लाख डॉलर यानी 32 करोड़ रुपये दान देंगे. कहा जा रहा है कि वह पहले ऐसे अमेरिकी भारतवंशी बन गए हैं जो हिंदू धर्म के लिए इतनी बड़ी धनराशि दान देने की घोषणा की है.


हिंदू धर्म के लिए हमारा कर्तव्य 


मिहिर मेघानी ने कहा कि उनके पास न तो कोई स्टार्टअप है और न ही वे किसी तरह का साइड बिजेनस करते हैं. मिहिर ने कहा कि वह एक वेतन पाने वाले डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी फिटनेस ट्रेनर और ज्वैलरी डिजाइनर है. उन्होंने कहा कि हम अपनी जमा पूंजी हिंदू धर्म के उत्थान के लिए खर्च कर रहे हैं. यह हमारा कर्तव्य है.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी का कोरोना से कनेक्शन, जानें WHO ने क्या कहा ?