Mexico TikTok Star Murder: मैक्सिको में सोशल मीडिया की मशहूर टिकटॉक इन्फ्लुएंसर एस्मेराल्डा फेरर गैरीबे और उनके पूरे परिवार की हत्या ने सनसनी फैला दी है 32 वर्षीय टिकटॉक स्टार, उनके पति 36 वर्षीय रॉबर्टो कार्लोस गिल लिसेआ , 13 वर्षीय बेटे गाएल सैंटियागो और 7 वर्षीय बेटी रेगिना के शव प्लास्टिक में लिपटे हुए एक पिकअप ट्रक से बरामद किए गए. यह घटना 22 अगस्त को ग्वाडलजारा के सैन आंद्रेस इलाके में सामने आई.
मामले की जांच कर रहे अभियोजक अल्फोंसो गुटिरेज सैंटिलान ने बताया कि यह हत्याएं कार्टेल हिंसा से जुड़ी लगती हैं. अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उस ट्रक का पता लगाया जिसमें शव मिले थे. जांच में सामने आया कि वाहन पास के एक ऑटो रिपेयर शॉप से गुजरा था. वहां से पुलिस को खून के धब्बे, गोलियों के खोखे और अन्य सबूत मिले.
फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि परिवार की हत्या ऑटो शॉप में ही की गई और बाद में शवों को ट्रक के जरिए दूसरी जगह ले जाकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में पुलिस ने शॉप से दो लोगों को हिरासत में लिया था. हेक्टर मैनुएल वाल्दिविया मार्टिनेज और एक शख्स जिसे 'एल चिनो' के नाम से जाना जाता है.
हालांकि, सबूतों की कमी के कारण दोनों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया लेकिन जैसे ही वे अभियोजक के दफ्तर से बाहर निकले, उन पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में एल चीनो किसी तरह भाग निकला, लेकिन उसके साथ मौजूद तीन लोग लापता हो गए. अभियोजक ब्लैंका ट्रूजिलो ने बताया कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था.
एस्मेराल्डा फेरर गैरीबे सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय थीं और टिकटॉक पर उनके 44 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे. वे अक्सर लग्जरी ब्रांड्स जैसे डिओर, गुच्ची और लुई विटॉन के उत्पादों, महंगी कारों, कॉस्मेटिक सर्जरी और आलीशान छुट्टियों से जुड़े वीडियो साझा करती थीं.
इसके अलावा, वह नार्को-कोरिडोस गानों पर लिप-सिंक करती थीं, जो कार्टेल और अपराध जगत की जिंदगी को महिमा मंडित करते हैं. उनके कुछ वीडियोज में इशारा मिलता था कि उनके पति का कार्टेल से संबंध हो सकता है. माना जा रहा है कि इसी वजह से आपराधिक गिरोहों का ध्यान उन पर गया और परिवार को निशाना बनाया गया.