menu-icon
India Daily

सूख गए फायर हाइड्रेंट लेकिन नहीं बुझी LA की आग, पाताल में भी अब पानी की किल्लत

Los Angeles WildFire: LA टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजेलिस डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर एंड पावर (DWP) को भारी दबाव का सामना करना पड़ा, जब दमकलकर्मियों ने लंबे समय तक बड़ी मात्रा में पानी इस्तेमाल करने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Los Angeles WildFire
Courtesy: Pinterest

Los Angeles WildFire: भीषण जंगलों की आग ने लॉस एंजेलिस को बुरी तरह प्रभावित किया, लेकिन आग बुझाने में सबसे बड़ी बाधा सूखे पड़े फायर हाइड्रेंट और कम पानी का दबाव रहा. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

आग बुझाने के लिए 15 घंटे तक पानी की मांग सामान्य से चार गुना अधिक रही, जिससे जल भंडार तेजी से खाली हो गया. खासकर पैसिफिक पैलिसेड्स में हिलटॉप पर बने पानी के टैंक खाली हो गए, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में हाइड्रेंट सूख गए. पंपिंग सिस्टम बिजली कटने की वजह से फेल हो गए जिससे पानी का दबाव और कम हो गया. पैसिफिक पैलिसेड्स फायर के कारण 5,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गईं. ईटन फायर की वजह से 4,000 से ज्यादा इमारतें हुईं क्षतिग्रस्त. 

अधिकारियों ने क्या कहा? 

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने पानी की कमी की समस्या को गंभीर और चिंताजनक बताया और इस मामले की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए. लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बास पर दमकल विभाग के बजट में कटौती के लिए आलोचना हो रही है, जिसे बड़ी आपदाओं के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

क्यों है ये चिंता का विषय?

लॉस एंजेलिस जैसे बड़े शहर में ऐसी आपदा से निपटने के लिए मजबूत जल आपूर्ति व्यवस्था की जरूरत है. जल संकट से न केवल आग बुझाने में दिक्कत हुई, बल्कि हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई.