menu-icon
India Daily

पुष्पा 2 भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को राहत, नामपल्ली कोर्ट ने जमानत शर्तों में दी ढील

Allu Arjun: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने एक्टर को हर रविवार को पुलिस स्टेशन में पेश होने की शर्त से छूट दे दी. इसके साथ ही, उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति भी दे दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Allu Arjun
Courtesy: Social Media

Allu Arjun: तेलंगाना के नामपल्ली कोर्ट ने साउथ के सुपरसुटार अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में राहत देते हुए उनकी जमानत शर्तों में ढील दी है. कोर्ट ने उनके वकील की कि गई छूट की अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने की शर्त से छूट दे दी. इसके साथ ही, कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति भी दे दी है, जो कि एक्टर के लिए एक बड़ी राहत है. यह फैसला तब आया जब अर्जुन ने एक दिन पहले पुलिस के सामने पेश होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.

अल्लू अर्जुन की जमानत शर्तों में ढील 

अल्लू अर्जुन के वकील ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इस शर्त से छूट मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इस फैसले के बाद एक्टर को अब रविवार को पुलिस स्टेशन में पेश होने की आवश्यकता नहीं है और साथ ही विदेश यात्रा करने की भी छूट मिल गई है. यह राहत अर्जुन के लिए एक बड़ा मोड़ है, क्योंकि वे पहले ही पुलिस के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके थे.

बता दें की 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को उनके जुबली हिल्स घर से पुलिस ने हिरासत में लिया था. नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर लिया, जबकि बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी. 14 दिसंबर को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद, एक्टर को 3 जनवरी को नामपल्ली कोर्ट से ₹50,000 के दो मुचलकों पर नियमित जमानत मिल गई. इसके बाद उन्हें निर्देशित किया गया कि वे हर रविवार को पुलिस स्टेशन में पेश होंगे और देश छोड़ने से बचेंगे.

संध्या थिएटर भगदड़ का मामला

4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपने परिवार और सह-कलाकार रश्मिका मंदाना के साथ हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर में शामिल हुए थे. अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ी, और इसकी वजह से एक भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप एक महिला की मौत हो गई और उसके छोटे बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर अर्जुन, थिएटर प्रबंधन और कुछ सुरक्षा सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की और गिरफ्तार किया.

कोर्ट ने इस मामले में फिल्म के निर्माता मैथ्री मूवी मेकर्स के रवि शंकर और नवीन यरनेनी को भी राहत देते हुए निर्देश दिया कि उन्हें जांच के दौरान हिरासत में नहीं लिया जाएगा. यह फैसला फिल्म के प्रीमियर में हुई दुर्घटना के मद्देनजर लिया गया, जिसमें एक्टर की उपस्थिति के कारण हुई भगदड़ के चलते हताहत और घायल हुए थे.