Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग ने जंगलों से आगे बढ़ चुकी हैं और अब रिहायशी इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में शुरू हुई आग अब 2900 एकड़ के दायरे में फैल चुकी है. इसका असर इतना भयानक है कि अब तक 50 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है. इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
आग के बढ़ने का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पहले छह जंगलों में लगी आग अब दो और जंगलों तक फैल गई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. कैलिफोर्निया के इतिहास में इसे दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है. आग के कारण लाखों लोग प्रभावित हो चुके हैं और करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
A friend in LA just took this video pic.twitter.com/WJBWCHmCUs
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025Also Read
- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जानें कितनी होगी क्षमता? क्या होंगी सुविधाएं
- IMO Result 2024-25: जल्द जारी होगा इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
- Game Changer Reviews: थिएटर में राम चरण की गेम चेंजर देखने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू, बदल सकता है प्लान
आग ने हॉलीवुड सहित कई प्रमुख क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. नामी हस्तियां जैसे कमला हैरिस, पेरिस हिल्टन, टॉम हैंक्स और जेमी ली कर्टिस के घरों पर भी संकट मंडरा रहा है. लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है, जहां 20,000 एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई है. फिलहाल, आग पर काबू पाने के लिए 60 अतिरिक्त फायर कंपनियों को तैनात किया गया है, लेकिन तूफानी हवाएं और दिशा बदलने की वजह से आग बुझने के बजाय फैल रही है.
शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इस आग को एटम बम गिराए जाने जैसी स्थिति बताया है. इसके अलावा, लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बास ने कहा है कि फिलहाल हमारा मुख्य ध्यान लोगों की जान बचाने पर है और बाद में नुकसान का आकलन किया जाएगा. प्राइवेट फॉरकास्टर एक्यूवेदर का अनुमान है कि आग से 135 से 150 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है, जिसमें इंश्योरेंस रिकवरी भी शामिल है.