IMO Result 2024-25: इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) 2024-25 के रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाले हैं. सभी स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट results.sofworld.org पर जा कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार SOF IMO परीक्षा 2024-25 में शामिल हुए थे, वे अपने रोल नंबर की मदद से स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, अंक प्रतिशत और अन्य डिटेल्स होंगे. इससे पहले, नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO), इंटरनेशनल एनवायरनमेंट ओलंपियाड (IEO) और इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड के परिणाम भी results.sofworld.org पर घोषित किए गए थे.
जो उम्मीदवार IMO लेवल 1 परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे लेवल 2 में बैठेंगे. लेवल 2 परीक्षा की तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर घोषित की जाएंगी. SOF एक संगठन है जो भारत और अन्य देशों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में ओलंपियाड आयोजित करता है. यह संस्था 1998 में स्थापित हुई थी और इसके द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रमुख ओलंपियाड में नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO), इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) और इंटरनेशनल कंप्यूटर ओलंपियाड (ICO) शामिल हैं.