menu-icon
India Daily

IMO Result 2024-25: जल्द जारी होगा इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

IMO Result 2024-25: इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड (IMO) 2024-25 के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. सभी छात्र-छात्राएं अपने परिणाम results.sofworld.org वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार SOF IMO परीक्षा 2024-25 में शामिल हुए थे, वे अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IMO Result 2024-25
Courtesy: Pinterest

IMO Result 2024-25: इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) 2024-25 के रिजल्ट जल्द ही घोषित होने वाले हैं. सभी स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट results.sofworld.org पर जा कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार SOF IMO परीक्षा 2024-25 में शामिल हुए थे, वे अपने रोल नंबर की मदद से स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  • स्कोरकार्ड देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.sofworld.org पर जाएं.
  • वेबसाइट पर IMO SOF स्कोरकार्ड 2024-25 लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर के जरिए लॉगिन करें.
  • IMO SOF स्कोरकार्ड 2024-25 PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  •  उसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए सेव करें
  • आगे काम के लिए एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.

IMO SOF स्कोरकार्ड में क्या जानकारी होगी?

स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, अंक प्रतिशत और अन्य डिटेल्स होंगे. इससे पहले, नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO), इंटरनेशनल एनवायरनमेंट ओलंपियाड (IEO) और इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड के परिणाम भी results.sofworld.org पर घोषित किए गए थे.

लेवल 2 परीक्षा

जो उम्मीदवार IMO लेवल 1 परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे लेवल 2 में बैठेंगे. लेवल 2 परीक्षा की तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट sofworld.org पर घोषित की जाएंगी. SOF एक संगठन है जो भारत और अन्य देशों में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में ओलंपियाड आयोजित करता है. यह संस्था 1998 में स्थापित हुई थी और इसके द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रमुख ओलंपियाड में नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO), इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) और इंटरनेशनल कंप्यूटर ओलंपियाड (ICO) शामिल हैं.