menu-icon
India Daily

परमाणु हमले से भी खतरनाक है LA की आग, सबकुछ हो गया तहस-नहस; तस्वीरें है डरावनी

Los Angeles Fire: कैलिफोर्निया में जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई है. लॉस एंजिलिस के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इसे परमाणु बम जैसा बताया. वेस्ट हिल्स में एक नई आग ने 900 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र जलाया, जबकि पैसिफिक पेलिसेड्स और अल्टाडेना में लगी आग ने हजारों लोगों को विस्थापित कर दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Los Angeles Fire
Courtesy: Twitter

Los Angeles Fire: कैलिफोर्निया में जंगल की आग ने भयंकर तबाही मचा दी है. लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने इस विनाश को परमाणु बम गिरने जैसा बताया है. गुरुवार शाम लॉस एंजिल्स के वेस्ट हिल्स इलाके में नई आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही घंटों में 900 एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले लिया. 

पैसिफिक पैलिसेड्स की आग ने 19,000 एकड़ से ज्यादा जमीन को जला दिया है, जबकि अल्टाडेना की आग ने 13,000 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. इन दोनों आगों की वजह से हजारों लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं.

गवर्नर गेविन न्यूसम ने क्या कहा?

कैलिफोर्निया में संकट से निपटने के लिए नेशनल गार्ड को तैनात किया गया है. गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा, 'हम अपनी पूरी फोर्स, जिसमें नेशनल गार्ड के सदस्य भी शामिल हैं, समुदायों की सुरक्षा के लिए झोंक रहे हैं.' उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि कुछ राहत क्षेत्रों में लूटपाट की खबरें सामने आई हैं, जिसे सख्ती से रोका जाएगा.

 करोड़ों डॉलर की संपत्ति हुईं राख 

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके पैसिफिक पैलिसेड्स और अल्टाडेना हैं, जहां करोड़ों डॉलर की संपत्तियां राख में बदल गई हैं. पेरिस हिल्टन, एंथनी हॉपकिंस और बिली क्रिस्टल जैसे मशहूर लोग पर भी इस आग से बुरा असर पड़ा है. लगभग 1.8 लाख लोग अब भी Evacuation आदेश के तहत सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं और मृतकों की संख्या बढ़ रही है. 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कही ये बात

लॉस एंजिल्स की मेयर कैरन बैस ने इसे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आग का तूफान बताया है. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस संकट को कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग बताते हुए फेडरल मदद का आश्वासन दिया है. राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर न्यूसम  की नीतियों पर सवाल उठाए और जल प्रबंधन और आग रोकथाम को लेकर उन पर आरोप लगाए.  जो बाइडन ने राजनीति से बचने की अपील की. 

'पड़ोसियों की मदद...'

कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आग बुझाने के लिए मदद का हाथ बढ़ाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कनाडाई फायरफाइटर्स का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ' पड़ोसी, पड़ोसियों की मदद करते हैं.'  स्थानीय लोगों ने राहत कैम्पस में भारी मात्रा में दान दिया, लेकिन अधिकारियों ने अतिरिक्त आपूर्ति को अन्य जगहों पर भेजना शुरू किया है.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि फायर फाइटिंग equipment यूक्रेन भेजे गए हैं, जबकि कुछ का कहना है कि फायरफाइटर्स की टीम इसके लिए सही नहीं है. दो दशकों की सूखा परिस्थिति और फिर दो साल की अत्यधिक बारिश ने सूखी वनस्पति को जन्म दिया, जो इन आगों को और भड़काने का कारण बनी. पिछले आठ महीनों में दक्षिणी कैलिफोर्निया में भारी बारिश नहीं हुई है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं.

आने वाले दिनों में चेतावनी

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि तेज हवाओं और सूखे मौसम के चलते स्थितियां और खराब हो सकती हैं. आग बुझाने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन यह संकट फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा.