Harry Boxer: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैरी बॉक्सर एक बार फिर चर्चा में हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया में हाल ही में हुए जानलेवा हमले के बाद हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वह न केवल अपने ऊपर हुए हमले से इनकार कर रहा है, बल्कि प्रतिद्वंद्वी रोहित गोदारा गैंग को खुली चुनौती भी दे रहा है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो इलाके में हैरी बॉक्सर पर फायरिंग हुई थी. इस हमले में उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हुआ था. इस घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर लेते हुए कहा था कि “जय श्री राम, राम राम भाइयों को. अमेरिका के फ्रेस्नो में हरि बॉक्सर पर जो हमला हुआ, वो हमने कराया है.” पोस्ट में दावा किया गया कि हैरी बॉक्सर कायरता दिखाते हुए कार की सीट के नीचे छिप गया और अपने घायल साथी को वहीं छोड़कर भाग गया.
कैलिफोर्निया में मारा गया एक निर्दोष व्यक्ति
हालांकि, अब हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो जारी कर इस पूरी घटना को झूठा बताया है. ऑडियो में वह कहता सुनाई दे रहा है, “मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं, मुझ पर कोई हमला नहीं हुआ. रोहित गोदारा जिस जगह की बात कर रहा है, मैं वहां गया ही नहीं.” उसने दावा किया कि कैलिफोर्निया में मारा गया व्यक्ति एक निर्दोष ट्रक ड्राइवर था जिसका उससे कोई संबंध नहीं था.
हैरी बॉक्सर ने आगे कहा कि “लॉरेस भाई जिसे बना सकता है, उसे गिरा भी सकता है.” उसने रोहित गोदारा गैंग को चेतावनी देते हुए कहा कि “इनकी सात पीढ़ियां भी हमारे लेवल पर नहीं आ सकतीं.” ऑडियो के अंत में हैरी ने यह भी बताया कि गैंग में फूट क्यों पड़ी और कैसे कुछ लोग लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच दुश्मनी
रोहित गोदारा की ओर से जारी सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चेतावनी दी गई थी कि जो कोई भी इस गैंग से जुड़ेगा, उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. पोस्ट में लिखा था, “ये धरती के किसी भी कोने में छिप जाएं, इन्हें नहीं छोड़ेंगे. जिसने लॉरेंस को अपना बाप मानकर हमारे खिलाफ बोला है, उसकी औकात नहीं है हमारे सामने.”
गौरतलब है कि हैरी बॉक्सर वही गैंगस्टर है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से देश-विदेश में हुए कई हमलों की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लेता रहा है. उसका नाम कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग केस से लेकर बॉलीवुड हस्तियों को धमकी देने जैसे कई मामलों में सामने आ चुका है.
अब यह ऑडियो सामने आने के बाद माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच दुश्मनी एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंच गई है. अमेरिका में हुए हमले ने दोनों गैंगों की प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंगवार की आशंका भी बढ़ गई है.