menu-icon
India Daily

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले को ट्रंप ने दिया बड़ा इनाम! आगबबूला हुआ विपक्ष, मचा राजनीतिक घमासान

Donald Trump Nominated Paul Ingrassia: डोनाल्ड ट्रंप ने पॉल इंग्रासिया को वाइट हाउस के विशेष सलाहकार का प्रमुख नियुक्त किया है. पॉल इंग्रासिया को उनके भारत विरोधी विचारों के लिए जाना जाता है. 

Kanhaiya Kumar Jha
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Donald Trump & Paul Ingrassia
Courtesy: X

Donald Trump Nominated Paul Ingrassia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने फैसलों को लेकर विवादों में रहते हैं. हाल ही में उनके एक के बाद एक भारत विरोधी फैसलों को लेकर न सिर्फ अमेरिका में रह रहे भारतीयों बल्कि अमेरिकी लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. वही अब ट्रंप ने एक और ऐसा फैसला लिया है, जिससे भारतीय लोगों में रोष व्यापत है. ट्रंप के इस फैसले को लेकर जिस तरह से सीनेट में बवाल मच गया है, उससे आगामी दिनों में सीनेट में सख्त कार्रवाई की संभावना भी प्रबल हो गई है. 

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने पॉल इंग्रासिया को वाइट हाउस के विशेष सलाहकार का प्रमुख नियुक्त किया है. पॉल इंग्रासिया को उनके भारत विरोधी विचारों के लिए जाना जाता है. भारतीयों को लेकर नफ़रत उनके एक पोस्ट में देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कभी किसी भारतीय पर विश्वास मत करना. इसके अलावा उनके नाजी विचारधारा से भी प्रेरित होने की बात सामने आती रही है, जिससे उनका विरोध बढ़ गया है और लोग ट्रंप के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. 

हिटलर की तारीफ और यहूदियों के प्रति कटुता के भाव

पॉल इंग्रासिया द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में हिटलर की तारीफ और यहूदियों के प्रति कटुता के भाव देखने को मिले हैं. रिपब्लिकन वकील और राजनीतिक कमेंटेटर ने यंग रिपब्लिकन्स टेलीग्राम ग्रुप और निजी टेक्स्ट चैट्स में कई आपत्तिजनक मैसेज शेयर किए थे. इनमें 2024 का एक मैसेज भी था, जिसमें इंग्रासिया ने चेतावनी दी थी कि कभी किसी चीनी या भारतीयों पर विश्वास न करें.

राजनीतिक पार्टियों में भड़का गुस्सा

इंग्रासिया को वाइट हाउस के विशेष सलाहकार का प्रमुख नियुक्त किए जाने से राजनीतिक पार्टियों में गुस्सा भड़क उठा है. फ्लोरिडा के रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट उन पहले नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने नामित व्यक्ति की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि मैं उनका साथ नहीं दे रहा. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इस देश में कोई यहूदी-विरोधी कैसे हो सकता है. यह बिल्कुल गलत है. नामांकन की जांच वाली सीनेट कमिटी के सदस्य विस्कॉन्सिन के सीनेटर रॉन जॉनसन ने भी कथित रूप से इंग्रासिया का नाम वापस लेने की मांग की है. उधर, सीनेटर रैंड पॉल के ऑफिस ने सभी टिप्पणियां वाइट हाउस को सौंप दी हैं, लेकिन वाइट हाउस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.