Taliban Pakistan Clash: बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं और दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमले भी हुए हैं. हमलों और जवाबी कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. वही पाकिस्तान ये आरोप लगाता रहा है कि भारत के शह पर अफगानिस्तान, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. हालांकि अब एक बार फिर अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।
दरअसल, पाकिस्तान से जारी तनाव में भारत की भूमिका पर अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याक़ूब मुजाहिद से सवाल किया गया, तो उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया और कहा कि हमारी नीति कभी भी अपनी भूमि को किसी अन्य देश के खिलाफ इस्तेमाल करने की नहीं है, उन्होंने यह बी कहा कि हमारा लक्ष्य रिश्तों का विस्तार करना है, तनाव पैदा करना नहीं. पाकिस्तान के आरोप निराधार, अव्यावहारिक और अस्वीकार्य हैं.
भारत के साथ रिश्तों पर बात करते हुए मौलवी मोहम्मद याक़ूब मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान भारत के साथ एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में संबंध रखता है और राष्ट्रीय हितों के दायरे में इन संबंधों को मजबूत करता रहेगा. साथ ही पाकिस्तान से भी अच्छे पड़ोसी रिश्ते बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं. उनके बीच तनाव किसी के काम का नहीं. रिश्ते आपसी सम्मान और पड़ोसी सिद्धांतों पर आधारित होने चाहिए।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें क्रिकेटर भी शामिल थे। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान उसके खिलाफ आतंकवादी घटनाओं को प्रायोजित करने वाले आतंकी संगठनों का समर्थन करता है, जिसके विरोध में ये कार्रवाई की जा रही है.