Vladimir putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तारी की धमकी मिल रही है. धमकी पोलैंड दे रहा जो रूस के सामने अदना सा देश है. दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हंगरी में प्रस्तावित शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा करने की योजना है, लेकिन इस रास्ते में पोलैंड ने एक कड़ा संदेश दे दिया है. पोलैंड ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि यदि पुतिन का विमान उनके हवाई क्षेत्र से गुजरने की कोशिश करता है, तो अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के वारंट के तहत उनकी गिरफ्तारी संभव हो सकती है. यह बयान मंगलवार को पोलैंड के विदेश मंत्री राडोस्लाव सिकोर्स्की ने दिया है.
यह विवाद ट्रंप और पुतिन के बीच बुडापेस्ट में होने वाले महत्वपूर्ण सम्मेलन से उपजा है, जिसका उद्देश्य यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों को गति देना बताया जा रहा है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह इसकी घोषणा की थी, लेकिन यात्रा मार्ग को लेकर अब जटिलताएं उभर आई हैं. यूक्रेन पर प्रतिबंध के कारण रूसी विमानों को अधिकांश यूरोपीय संघ (ईयू) देशों के हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है. हंगरी पहुंचने के लिए पुतिन को कम से कम एक ईयू सदस्य देश के ऊपर से गुजरना पड़ेगा, और पोलैंड ने खुद को इसकी कड़ी निगरानी में रखा है.
किसने दी पुतिन को धमकी?
सिकोर्स्की ने रेडियो रॉजिना को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैं यह आश्वासन नहीं दे सकता कि कोई स्वतंत्र पोलिश अदालत सरकार को ऐसे विमान को उतारने का आदेश न दे, ताकि संदिग्ध को हेग की अदालत में सौंपा जा सके." उन्होंने जोर देकर कहा कि रूसी पक्ष को इसकी पूरी जानकारी है, इसलिए शायद वैकल्पिक मार्ग चुना जाए.
क्रेमलिन ने मंगलवार को इस चेतावनी पर सीधे टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन ट्रंप-पुतिन सम्मेलन की स्थिति पर अस्पष्टता बरती. एक प्रवक्ता ने कहा कि अभी तारीख और स्थान की अंतिम पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले, अमेरिकी मीडिया सीएनएन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उनके रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के बीच प्रस्तावित बैठक स्थगित हो गई है. हालांकि, क्रेमलिन ने ट्रंप-पुतिन वार्ता रद्द होने की खबरों का खंडन किया.