बांग्लादेश में अस्थिरता के बीच पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत नाजुक, इलाज के लिए लंदन एयरलिफ्ट करने की तैयारी

80 साल की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की नेता जिया को छाती में संक्रमण के चलते 23 नवंबर को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था, इस संक्रमण ने उनके दोनों हृदय और फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

@deepscribble
Sagar Bhardwaj

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत नाजुक बनी हुई है. खबर है कि उनका परिवार उन्हें लंदन ले जाने की तैयारी कर रहा है जहां उनके बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान रहते हैं.

80 साल की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की नेता जिया को छाती में संक्रमण के चलते 23 नवंबर को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था, इस संक्रमण ने उनके दोनों हृदय और फेफड़ों को बुरी तरह से प्रभावित किया है.

CCU में भर्ती हैं जिया

चार दिन के बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो तीन बार की प्रधानमंत्री जिया को कोरोनरी केयर यूनिट (CCU) में स्थानान्तरित कर दिया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, खादिला जिया के बेटे और बीएनपी के स्वत: निर्वासित कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान और उनकी पत्नी जुबैदा रहमान, जो खुद एक डॉक्टर हैं अपनी सास के स्थान्तरण की देखरेख के लिए जल्द ही ढाका पहुंचने वाली हैं.

बांग्लादेश पहुंचने के बाद जुबैदा अपनी सास की देखभाल के लिए उन्हें अपने साथ लंदन ले जाएंगीं. बीएनपी के कई नेताओं ने इसकी पुष्टि की है.

खालिदा जिया के डॉक्टर, एजेएम जाहिद हुसैन ने बताया कि अगर सब कुछ सही रहा तो खालिदा को आज रात मध्य रात्रि में या कल सुबह लंदन ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ एक्सपर्ट डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें लंदन ले जाने का फैसला लिया गया है.

कदर देगा एयर एंबुलेंस

इसी बीच कतर ने कहा है कि वह खालिदा जिया को लंदन ट्रांसफर करने के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस की सुविधा देने के लिये तैयार है.

जिया के सलाकार इनामुल हक चौधरी ने कहा कि अगर वह यात्रा करने की स्थिति में हैं तो उन्हें कल सुबह तक लंदन ट्रांसफर किया जा सकता है. बता दें कि फिलहाल खालिदा जिया का ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बुधवार को बांग्लादेश सरकार के अंतिरम प्रमुख मोहम्मद यूनुस खालिदा जिया का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इससे एक दिन पहले आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के प्रमुखों ने अस्पताल पहुंचकर खालिदा जिया के स्वास्थ्य का जायजा लिया था.