Women World Cup 2025

'यदि यीशु का साथ मिलता...' , डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर फिर क्यों बरसी कमला?

Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है जिसमें उन्होंने कहा कि यदि यीशु वोटों की गिनती करेंगे तो वह जीत जाएंगे. उनके इस बयान पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने पलटवार किया है.

Imran Khan claims
Social Media

Donald Trump: कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की अजीब की टिप्पणी पर निशाना साधा है. दरअसल ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कह दिया कि यदि यीशु वोटों की गिनती करेंगे तो वह कैलिफोर्निया में जीत जाएंगे. ट्रंप ने यह बात लास वेगास नें डॉ. फिल मैकग्रा के इंटरव्यू में कही. 

डॉ. फिल के एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई इस बातचीत में पूर्व राष्ट्रपति ने पेंसिलवेनिया के बटलर पार्क में उनकी हत्या के प्रयास को भी याद किया. ट्रंप ने इस दौरान दावा किया कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि राष्ट्रपति का काम कितना कठिन होता है.  ट्रंप ने कहा कि जब सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों ने मुझे एरिजोना की सीमी पर न खड़े होने के लिए कहा तब मुझे इस पद के जोखिम के बारे में पता चला. 

हैरिस ने उड़ाया ट्रंप का मजाक

ट्रंप के इंटरव्यू पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कमला हैरिस अभियान ने उनके प्रदर्शन का मजाक उड़ाया. उन्होंने ट्रंप के भ्रम और खराब इंटरव्यू स्किल को उजागर किया. हैरिस की ओर से कहा गया कि वह डॉ. फिल के इंटरव्यू में अपना खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. वह यहां अपना गुस्सा और कुंठा निकालने के लिए आए थे.

मार्क्सवादी हैं कमला हैरिस 

इंटरव्यू में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने दावा किया कि पिछले महीने हत्या के प्रयास के दौरान उन्हें मरने से बचाने में यीशू  का हाथ शामिल था.  उन्होंने कहा कि यीशू ने उन्हें अमेरिका और पूरी दुनिया को बचाने की अनुमति दी है. इस दौरान उन्होंने कमला हैरिस को मार्क्सवादी करार दिया.  उन्होंने मेल-इन वोटिंग के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि यह मतपत्रों से छेड़छाड़ की अनमुति देता है. कैलिफोर्निया में डेमोक्रेट इसका फायदा उठाते हैं. 

 

तो जीत जाएंगे कैलिफोर्निया 

जीओपी नेता ने कहा कि अगर वोटों की गिनती निष्पक्ष रूप से की गई तो वे कैलिफोर्निया जीतेंगे. इस दौरान उन्होंने लैटिन मतदाताओं से मजबूत समर्थन की ओर इशारा किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया के ऐतिहासिक डेमोक्रेटिक झुकाव के बावजूद बाइडन को मात्र पिछले चुनाव में 64 फीसदी ही वोट मिला. इसका सीधा सा मतलब है कि राज्य में ट्रंप की पकड़ भी मजबूत हुई है. ट्रंप ने कहा कि अगर उस दौरान ईसा मसीह नीचे आकर वोट काउंटर बन जाते तो मैं कैलिफोर्निया जीत जाता, ठीक है? दूसरे शब्दों में अगर हमारे पास एक ईमानदार वोट काउंटर होता. एक बहुत ईमानदार वोट काउंटर.


 

India Daily