Russia Ukraine War: बीते ढाई साल से रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है. दोनों ही देश एक-दूसरे को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. रूस ने बीते दिनों यूक्रेन के कई शहरों पर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल अटैक किए हैं. इस बीच यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि उसने बुधवार को डोनेट्स्क क्षेत्र में रूस के सुखोई Su-25 फाइटर जेट को मार गिराया है. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने अपनी एक्स पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है.
यूक्रेन के मीडिया आउटलेट द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना की 28वीं अलग मैकेनाइज्ड ब्रिगेड की यूनिट्स ने कथित तौर पर मैन- पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS)से रूसी Su-25 फाइटर जेट को मार गिराया है. रूसी जेट उस वक्त यूक्रेनी सैनिकों पर हमला करने वाला था. सेना की 28वीं ब्रिगेड ने इस स्ट्राइक का एक वीडियो भी रिलीज किया है.
Warriors of the 28th Separate Mechanized Brigade shot down a Russian Su-25.
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) August 28, 2024
It happened in the Kramatorsk direction, Donetsk region, the date is unclear.
Glory! pic.twitter.com/zur6XWaxgb
मैनपैड्स यानी मैन-पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम सतह से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइल है. इसे कोई भी शख्स एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा सकता है और हमला कर सकता है. यह धीमी गति से उड़ान भरने वाले विमानों और हेलीकॉप्टरों के लिए काल है. इसका मुख्य उद्देश्य मूल रूप से जमीनी इकाइयों की हवाई हमलों से रक्षा करना है. इसे इस तरह से बनाया गया ताकि इसे एक व्यक्ति आसानी से ऑपरेट कर सके. इसका वजन 20 किग्रा, लंबाई 180 सेमी और डायमीटर 20 सेमी से भी कम होता है.
रूस द्वारा बनाया गया Su-25 फाइटर जेट हवा से जमीन पर मार करने वाला हैवी फाइटर जेट है. इसे नाटो फ्रॉगफुट कहता है. मौजूदा जंग में दोनों देशों ने इसका बड़े पैमाने पर प्रयोग किया है. इससे पहले 23 जुलाई को डोनेट्स्क ओब्लास्च में पोक्रोवस्क के पास इसे मार गिराया था. यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने 28 अगस्त तक के युद्ध में 368 रूसी सैन्य विमानों को नष्ट कर दिया है.