menu-icon
India Daily

कमजोर करेंसी के बावजूद इस देश ने बना डाला टूरिस्टों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें कैसे हुआ ये 'चमत्कार'

जापान में पर्यटन के क्षेत्र में 2024 का साल ऐतिहासिक साबित हुआ है. सरकार की कई पहलों और कमजोर येन ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है, जिससे विदेशी आगंतुकों की संख्या और खर्च में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई है. अब सरकार के लिए 2030 तक अपने पर्यटन लक्ष्य को हासिल करना एक प्रमुख उद्देश्य होगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
जापान में 2024 में पर्यटन ने नई ऊँचाइयों को छुआ
Courtesy: Social Media

जापान में साल 2024 में पर्यटन ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसमें आगंतुकों की संख्या और खर्च दोनों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी देखी गई. दरअसल,  बुधवार (15 जनवरी) को जारी आंकड़ों के अनुसार, जापान पर्यटन एजेंसी ने बताया कि 2024 में  आगंतुकों के खर्च में साल दर साल 53.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 8.14 ट्रिलियन येन (लगभग 51.8 अरब अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गया. यह पिछले साल के रिकॉर्ड 5.31 ट्रिलियन येन को पार कर गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कमजोर येन, आगंतुकों की संख्या में वृद्धि और आवास लागत में वृद्धि के कारण यह रिकॉर्ड तोड़ा गया है. ऐसे में प्रति आगंतुक खर्च में भी साल दर साल 6.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जो 227,242 येन तक पहुंच गया.

चीन का रहा प्रमुख योगदान

देश या क्षेत्र के हिसाब से, चीन ने लगभग 20 प्रतिशत खर्च के साथ इस सूची में सबसे ऊपर स्थान पाया. जबकि, जापान राष्ट्रीय पर्यटन संगठन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2024 में करीब 36.87 मिलियन विदेशी पर्यटक जापान आए, जो पिछले साल से 47.1 प्रतिशत अधिक है. वहीं, दिसंबर 2024 में 3.49 मिलियन आगंतुक आए, जो अब तक का सबसे उच्चतम मंथली रिकॉर्ड है.

2030 तक जापान का 60 मिलियन पर्यटकों का लक्ष्य

जापान सरकार ने 2030 तक सालाना 60 मिलियन विदेशी आगंतुकों और 15 ट्रिलियन येन के खर्च का लक्ष्य तय किया है. इसके अलावा, सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 में जापान ने 2,872,200 विदेशी आगंतुकों का रिकॉर्ड दर्ज किया, जो इस महीने में सबसे अधिक संख्या है. इस वृद्धि का मुख्य कारण कमजोर येन और जापान के लिए बढ़ी हुई उड़ानें रही हैं, साथ ही दक्षिण कोरिया और चीन जैसे पड़ोसी देशों में सार्वजनिक छुट्टियों के दौरान बढ़े हुए यात्रा यातायात ने भी इस वृद्धि में योगदान दिया है.

आउटबाउंड जापानी पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि

इस दौरान, जापानी पर्यटकों की आउटबाउंड संख्या में भी 2024 के सितंबर महीने में 20.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 1,212,600 तक पहुंच गई. बता दें कि, यह आंकड़ा दर्शाता है कि जापान के नागरिक भी अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं.