menu-icon
India Daily

कराची में जेलब्रेक! भूकंप की अफरातफरी में 216 कैदी फरार

प्रारंभिक रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैदियों ने भूकंप के कारण कमजोर हुई जेल की दीवारों को तोड़ा, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कोई दीवार नहीं टूटी. कैदी मुख्य गेट के रास्ते ही भागे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Jailbreak in Karachi
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. कराची की जिला जेल मालिर से 216 कैदियों के भागने की खबर ने न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है. यह घटना तब हुई जब शहर में लगातार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके चलते जेल में अफरातफरी का माहौल बन गया. इस अव्यवस्था का फायदा उठाकर कैदियों ने जेल कर्मचारियों पर हमला किया और भागने में सफल रहे. 

इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई, जबकि 80 कैदियों को पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया. इसके अलावा, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कराची में सोमवार रात को कम तीव्रता वाले कई भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन झटकों की तीव्रता 2.4 से 3.6 के बीच थी और इनका केंद्र लैंडही और किर्थर फॉल्ट लाइन के पास था. भूकंप के कारण जेल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कैदियों को उनकी बैरकों से बाहर निकाला और उन्हें जेल के मैदान में लाया गया. इस दौरान करीब 700 से 1,000 कैदी मुख्य गेट के पास जमा हो गए. अफरातफरी के बीच कुछ कैदियों ने जेल कर्मचारियों पर हमला कर दिया, उनके हथियार छीन लिए और गेट तोड़कर भाग निकले.

प्रारंभिक रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कैदियों ने भूकंप के कारण कमजोर हुई जेल की दीवारों को तोड़ा, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कोई दीवार नहीं टूटी. कैदी मुख्य गेट के रास्ते ही भागे. इस घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हिंसा और गोलीबारी

जेलब्रेक के दौरान हालात इतने बेकाबू हो गए कि कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस हिंसक गतिरोध में एक कैदी की मौत हो गई, जबकि तीन फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवान और एक जेल गार्ड घायल हो गए. आसपास के रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की आवाजों से दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने इस भगदड़ के वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो तेजी से वायरल हो गए. इन वीडियोज में कैदियों को जेल की दीवारों से कूदकर भागते हुए देखा जा सकता है.