menu-icon
India Daily

'हिंदू पत्नी उषा वेंस को तलाक देंगे जेडी वेंस, चार्ली किर्क की विधवा एरिका किर्क से करेंगे शादी', NYT लेखिका के दावे से आया तूफान

बुधुवार को मिसिसिपी यूनिवर्सिटी के टर्निंग पॉइंट यूएसए प्रोग्राम के दौरान एरिका किर्क द्वारा जेडी वेंस को गले लगने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. एरिका किर्क ने यह भी कहा था कि उन्हें वैंस में अपने पति चार्ली किर्क की झलक दिखाई देती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
JD Vance, Erica Crick India daily
Courtesy: @YourAnonCentral

अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस और टर्निंग पॉइंट यूएसए की CEO एरिका किर्क के बीच बुधवार को हुए एक इवेंट में गले मिलने की वायरल क्लिप्स ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की लेखिका शैनन वॉट्स ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि वेंस अगले साल के अंत तक अपनी पत्नी उषा से तलाक लेंगे और एरिका से शादी कर लेंगे.

उनकी पोस्ट को 8.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. उधर, वेंस ने पत्नी के धर्म पर अपनी टिप्पणी से भी विवाद खड़ा किया, लेकिन उन्होंने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं उषा वेंस की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वेंस और एरिका क्रिक की गले मिलने की तस्वीरों से आया तूफान

मिसिसिपी यूनिवर्सिटी के टर्निंग पॉइंट यूएसए प्रोग्राम के दौरान एरिका क्रिक द्वारा वेंस को गले लगने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. वीडियो में एरिका का हाथ वेंस के बालों पर दिखा, जिसने अटकलों को हवा दी. वेंस ने अपनी हिंदू पत्नी उषा के बारे में कहा कि वे आशा करते हैं कि वह कभी ईसाई बनें. 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में यह सब कुछ वेंस की महत्वाकांक्षाओं को निशाना बना रहा है.

उषा को तलाक देंगे जेडी वेंस, NYT लेखिका का दावा

न्यूयॉर्क टाइम्स की लेखिका शैनन वॉट्स, जो पांच बच्चों की मां हैं, ने हग की फोटोज पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वेंस तलाक की घोषणा करते हैं, 2026 के अंत तक चार्ली किर्क की विधवा से शादी.' वॉट्स पूर्व कम्युनिकेशंस एक्जीक्यूटिव रही हैं. हालांकि उनके इस दावे को कुछ लोगों द्वारा मजाक बताया जा रहा है.

 

जेडी वेंस में मुझे अपने पति दिखाई देते हैं

मिसिसिपी यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुए टर्निंग पॉइंट यूएसए इवेंट में एरिका किर्क ने वेंस को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने भावुक होकर कहा कि वे अपने दिवंगत पति चार्ली किर्क में वेंस को देखती हैं. फिर दोनों ने जोरदार हग की, जो वीडियो और फोटोज में कैद हो गई. ये क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जहां लोग वेंस की शादी पर सवाल उठाने लगे. यह इवेंट चार्ली किर्क की विरासत को समर्पित था, लेकिन एरिका किर्क और जेडी वेंस के हग ने सारी लाइमलाइट ले ली.

सोशल मीडिया पर अटकलें

वायरल हग के बाद एक्स पर बहस छिड़ गई. यूजर्स ने मजाक उड़ाया कि उषा को 'पैक इट अप' कहना चाहिए. कुछ ने कहा कि एरिका का हाथ वेंस के बालों में 'अनुचित' था. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट अरि ड्रेनन ने ट्वीट किया कि वेंस पहले वाइस प्रेसिडेंट होंगे जो ऑफिस में तलाक लेंगे. कंजर्वेटिव सर्कल में भी चर्चा है कि वेंस का ईसाई झुकाव उनकी 2028 की दावेदारी के लिए रणनीति है.