अमेरिकी वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस और टर्निंग पॉइंट यूएसए की CEO एरिका किर्क के बीच बुधवार को हुए एक इवेंट में गले मिलने की वायरल क्लिप्स ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गरम कर दिया है. न्यूयॉर्क टाइम्स की लेखिका शैनन वॉट्स ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि वेंस अगले साल के अंत तक अपनी पत्नी उषा से तलाक लेंगे और एरिका से शादी कर लेंगे.
उनकी पोस्ट को 8.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. उधर, वेंस ने पत्नी के धर्म पर अपनी टिप्पणी से भी विवाद खड़ा किया, लेकिन उन्होंने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. वहीं उषा वेंस की ओर से अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
मिसिसिपी यूनिवर्सिटी के टर्निंग पॉइंट यूएसए प्रोग्राम के दौरान एरिका क्रिक द्वारा वेंस को गले लगने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. वीडियो में एरिका का हाथ वेंस के बालों पर दिखा, जिसने अटकलों को हवा दी. वेंस ने अपनी हिंदू पत्नी उषा के बारे में कहा कि वे आशा करते हैं कि वह कभी ईसाई बनें. 2028 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में यह सब कुछ वेंस की महत्वाकांक्षाओं को निशाना बना रहा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की लेखिका शैनन वॉट्स, जो पांच बच्चों की मां हैं, ने हग की फोटोज पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'वेंस तलाक की घोषणा करते हैं, 2026 के अंत तक चार्ली किर्क की विधवा से शादी.' वॉट्स पूर्व कम्युनिकेशंस एक्जीक्यूटिव रही हैं. हालांकि उनके इस दावे को कुछ लोगों द्वारा मजाक बताया जा रहा है.
Vance announces divorce, marries Charlie Kirk’s widow by the end of 2026. https://t.co/waBOG8EYXi
— Shannon Watts (@shannonrwatts) October 30, 2025
मिसिसिपी यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुए टर्निंग पॉइंट यूएसए इवेंट में एरिका किर्क ने वेंस को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने भावुक होकर कहा कि वे अपने दिवंगत पति चार्ली किर्क में वेंस को देखती हैं. फिर दोनों ने जोरदार हग की, जो वीडियो और फोटोज में कैद हो गई. ये क्लिप्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं, जहां लोग वेंस की शादी पर सवाल उठाने लगे. यह इवेंट चार्ली किर्क की विरासत को समर्पित था, लेकिन एरिका किर्क और जेडी वेंस के हग ने सारी लाइमलाइट ले ली.
वायरल हग के बाद एक्स पर बहस छिड़ गई. यूजर्स ने मजाक उड़ाया कि उषा को 'पैक इट अप' कहना चाहिए. कुछ ने कहा कि एरिका का हाथ वेंस के बालों में 'अनुचित' था. ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट अरि ड्रेनन ने ट्वीट किया कि वेंस पहले वाइस प्रेसिडेंट होंगे जो ऑफिस में तलाक लेंगे. कंजर्वेटिव सर्कल में भी चर्चा है कि वेंस का ईसाई झुकाव उनकी 2028 की दावेदारी के लिए रणनीति है.