Italy Bus Accidnet: नॉर्थ इटली में वेनिस के पास एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस में सवार 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दर्जनों लोगों के घायल होने की संभावना व्यक्त की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बस में बड़ी संख्या में पर्यटकों की तादाद मौजूद थी. वेनिस की मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने इस घटना को एक भयानक त्रासदी बताया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेनिस के मेस्त्रे में एक बस सड़क से उतर गई और रेलवे लाइनों के करीब गिर गई. सड़क पर गिरने के बाद इसमें आग लग गई. इस हादसे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. इस हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोगों को ही जिंदा बचाया जा सका है. फिलहाल इस बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने इस घटना पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस दुर्घटना में शामिल लोगों के प्रति मैं व्यक्तिगत और अपनी सरकार की ओर से दुख व्यक्त करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं पीड़तों और उनके परिवारों के साथ हूं. घटना की जानकारी लेने के लिए मैं मेयर ब्रुगनारो के लगातार संपर्क में हूं.
वेनिस के मेस्त्रे में हुई इस दुर्घटना को लेकर यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष वॉन डर लेयन ने मृतकों को लेकर अपनी ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का दुख समझती हूं. दुख के इस समय में मैं इटली के लोगों के साथ हूं.
यह भी पढ़ेंः Nobel Prize 2023: नोबेल प्राइज के दूसरे दिन फिजिक्स विजेताओं का होगा एलान, भारत के सीवी रमन रच चुके हैं इतिहास