menu-icon
India Daily

Israeli-Gaza Hostages Release: इजरायल के बंधक चौक पर लोग कर रहे परिवार का इंतजार, 20 के बदले 250 बंधकों को मिलेगी आजादी

Israeli-Gaza Hostages Release: गाजा समझौते के बाद पहली बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल दौरे पर है. आज बंधकों की रिहाई की जाएगी, जिसे लेकर इजरायल में खुशी की लहर है. आइए जानते हैं क्या कुछ खास है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Israeli-Gaza Hostages Release
Courtesy: X (@edrormba, @JournoPranay)

Israeli-Gaza Hostages Release: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 सूत्री योजना पर इजरायल और गाजा दोनों राजी हो गए, जिसके बाद से आज बंधकों की रिहाई का सिलसिला शुरू हो गया है. ट्रंप खुद इस खास मौके पर इजरायल के दौरे पर है. इजरायली सरकार के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को तीन अलग-अलग समूहों के माध्यम से 20 जिंदा बंधकों को आजाद किया जाएगा. वहीं 28 मृत बंधकों के शवों को भी लौटाए जाने की तैयारी है. 

गाजा शांति समझौते के मुताबिक हमास दोपहर 12 बजे तक सभी बंधकों को छोड़ देगा, जिसके बदले में इजरायल की ओर से भी 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किए जाने की तैयारी है. दो  सालों से चल रहे इस देश में दोनों देशों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि हाल के कुछ दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप ने मिस्र, कतर और तुर्की की मदद से शांति स्थापित करने की कोशिश की है, जो की सफल होता नजर आ रहा है. 

इजरायल के लोगों में खुशी का माहौल 

इजरायल के नागरिकों में अपने देश के लोगों की वापसी को लेकर काफी उत्साह है. इस खास मौके पर तेल अवीव के बंधक चौक पर भारी संख्या में लोग जुटे हैं. ये सभी लोग इजरायली बंधकों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके परिवार के लोगों ने दो सालों का मुश्किल समय काट कर वापस लौट रहे लोगों के लिए बेहद खास किट बनवाया है. जिसमें उन्होंने अपने हाथों से लिखे पत्र को भी रखा है. इस खास किट में कपड़े, मोबाई और लैपटॉप के अलावा भी कई सामग्री रखी गई है. साथ ही पत्र में नेतन्याहू ने वापसी पर मुबारकबाद दिया है. हमास द्वारा आज ही 20 इजरायली बंधकों के नाम जारी किए गए हैं, जो इस समझौते के पहले चरम में रिहा किए जाएंगे. वहीं गाजा के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किर स्टार्मर ने 225 करोड़ के करीब सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

समझौते के बाद ट्रंप की पहली यात्रा

इजरायल की यात्रा पर निकलने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स के वन में पत्रकारों से बात करते हुए इस युद्ध के खत्म होने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि युद्ध अब खत्म हो गया है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी. ट्रंप इजरायल के बाद मिस्र में एक बड़े शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि जल्द ही गाजा को फिर से स्थापित करने के लिए  'बोर्ड ऑफ पीस' बनाया जाएगा. उन्होंने इस पूरे समझौते में कतर के भी योगदान पर प्रकाश डाला. ट्रंप के इस खास योजना में गाजा को पूरी तरह से कट्टरपंथ से मुक्त कराने की बात कही गई है. इसके अलावा 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों की रिहाई का भी प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा गाजा के लिए मानवीय सहायता देने की बात कही गई है और भी कई बातों का उल्लेख किया गया है.