menu-icon
India Daily

शांति वार्ता के लिए ट्रंप इजरायल हुए रवाना, कहा- ‘गाजा युद्ध खत्म हो चुका है’

Donald Trump ON Gaza War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Donald Trump ON Gaza War
Courtesy: X (Twitter)

Donald Trump ON Gaza War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है. उन्होंने यह बयान अपनी पहली इजरायल यात्रा के दौरान दिया. ट्रंप इजराइल की संसद (नेसेट) में भाषण देंगे और फिर अन्य विश्व नेताओं के साथ एक प्रमुख शांति शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करने के लिए मिस्र रवाना होंगे.

ट्रंप ने कहा, “युद्ध खत्म हो गया है, आप इसे समझते हैं." जब उनसे पूछा गया कि उन्हें लगता है कि इस क्षेत्र में आगे क्या होगा, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि चीजें नॉर्मल हो जाएंगी." ट्रंप ने लड़ाई खत्म करने में अहम भूमिका निभाने के लिए कतर को श्रेय दिया. उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है.

शिखर सम्मेलन में 20 से ज्यादा विश्व नेता होंगे शामिल:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी शांति शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करेंगे. यह सम्मेलन आज रेड सी रिजॉर्ट सिटी स्थित शर्म अल-शेख शहर में होगा. इस बैठक में 20 से ज्यादा विश्व नेता शामिल होंगे. ये सभी गाजा में युद्ध खत्म और क्षेत्र के पुनर्निर्माण की योजना बनाने पर चर्चा करेंगे.

मिस्र सरकार के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युद्ध को रोकना, शांति को बढ़ावा देना और मध्य पूर्व में स्थिरता और सुरक्षा लाना है. बता दें कि इस सम्मेलन में फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, तुर्की, जॉर्डन, सऊदी अरब और भारत जैसे देशों के नेता शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा जैसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी मौजूद रहेंगी.

इजरायल और हमास की मांग: 

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि की है. लेकिन इस पर अभी भी कुछ संशय बना हुआ है. हालांकि, इजराइल ने कहा है कि वह युद्ध के बाद गाजा के शासन में सीधे तौर पर शामिल नहीं होना चाहता. इस बीच, हमास ने कहा है कि वह आधिकारिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर में शामिल नहीं होगा.

बता दें कि गाजा में मौजूदा युद्धविराम रविवार को भी जारी रहा. इजराइल और हमास दोनों ही बंधकों और कैदियों की अदला-बदली की तैयारी कर रहे हैं. इजराइल सरकार ने कहा है कि हमास सोमवार सुबह तक 20 जीवित बंधकों को रिहा कर देगा, जिसके बाद 28 शव लौटाए जाएंगे. इसके बदले में, इजराइल 250 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

हमास को सोमवार दोपहर तक सभी शेष बंधकों को रिहा करना होगा. बदले में, इजराइल 7 अक्टूबर को यूद्ध शुरू होने के बाद से गिरफ्तार किए गए 1,700 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को रिहा करने की योजना बना रहा है, जिनमें कुछ नाबालिग और उग्रवादियों के शव भी शामिल हैं.

हालांकि, दोनों पक्ष अभी भी आगे की योजनाओं पर बातचीत कर रहे हैं. इसमें गाजा पर कौन शासन करेगा, इजरायली सैनिकों की कितनी संख्या वापस जाएगी और हमास के हथियारों के बारे में क्या करना है आदि शामिल है.