इजरायल की राजधानी यरुशलम में सोमवार (8 सितंबर) की सुबह एक प्रमुख चौराहे पर हुई गोलीबारी में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय पुलिस और इजरायल की पैरामेडिक सेवा, मागेन डेविड एडोम ने दी. पैरामेडिक्स ने बताया कि छह घायल लोगों की हालत गंभीर है. यह हमला शहर के उत्तरी प्रवेश द्वार पर उस सड़क पर हुआ, जो पूर्वी यरुशलम में यहूदी बस्तियों की ओर जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पैरामेडिक सेवा के प्रमुख मैगन डेविड एडोम ने सोमवार (8 सितंबर) को बताया कि रामोट जंक्शन पर गोलीबारी के बाद गोली लगने से घायल पांच लोगों को भी "गंभीर हालत" में निकाला गया है. मैगन डेविड एडोम ने बताया कि कई अन्य लोग “कांच से मामूली रूप से घायल” हो गए, जिनका घटनास्थल पर ही इलाज किया गया. इजरायली पुलिस ने गोलीबारी को एक संदिग्ध “आतंकवादी हमला” बताया है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
वहीं, इजरायली पुलिस ने कहा, "मेडिकल सूत्रों के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं और आतंकवादियों को मार गिराया गया है. फिलहाल, पुलिस ने पहुंच मार्ग बंद कर दिए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है. इजरायली आर्मी रेडियो ने कहा है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में हुआ क्या था. हालांकि, हमलावरों की पहचान और उनके मकसद के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
सेना और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटे
आंतरिक इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन सेट की शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों अपराधी पूर्वी यरुशलम के थे और वे एक बस में सवार हुए और फिर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि अब वे सेना और पुलिस के साथ सुरक्षा स्थिति की जांच कर रहे हैं ताकि जो कुछ हुआ है उसके बारे में अधिक जानकारी मिलने की कोशिश की जा रही है.