menu-icon
India Daily

Zelensky statement India: 'भारत पर टैरिफ लगाना सही...' जेलेंस्की ने ट्रंप के फैसले को दी हरी झंडी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिकी टैरिफ लगाने के विचार का समर्थन किया. उन्होंने इसे सही कदम बताया. वहीं, अमेरिका ने रूस पर नए प्रतिबंधों की तैयारी शुरू कर दी है और भारत को भी चेतावनी दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल में कई देशों और नेताओं से इस मुद्दे पर बात की है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
जेलेंस्की का भारत पर बयान
Courtesy: Social Media

Zelensky statement India: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारत जैसे देशों पर अमेरिकी टैरिफ लगाने के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जो देश रूस के साथ व्यापार जारी रख रहे हैं, उन पर आर्थिक दबाव डालना सही कदम है. जेलेंस्की का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है.

मीडिया को दिए इंटरव्यू में जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या रूस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध उलटे पड़ रहे हैं, खासकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात के बाद. इस पर उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि रूस के साथ डील करने वाले देशों पर टैरिफ लगाना सही विचार है.'

रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा

यह बयान उस समय आया है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासनिक टीम रूस पर नए प्रतिबंधों की घोषणा करने जा रही है. ट्रंप ने पिछले महीने अलास्का में पुतिन से मुलाकात की थी, लेकिन बैठक किसी बड़े राजनयिक नतीजे तक नहीं पहुंची. अमेरिकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद यानी National Economic Council के निदेशक केविन हैसेट ने भी कहा कि जो देश रूस को यूक्रेन युद्ध में मदद कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने विशेष रूप से भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर आर्थिक जवाबी कदम उठाए जा सकते हैं.

शांति समाधान के पक्ष में भारत

इस बीच भारत ने हाल के दिनों में यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी कोशिशें तेज की हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने दो बार जेलेंस्की से बातचीत की. मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत की है और इस दिशा में हर संभव योगदान देने को तैयार है. इसके अलावा मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, यूरोपीय परिषद प्रमुख एंटोनियो कोस्टा और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी बातचीत की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबीहा से बात की और कहा कि भारत एक स्थायी शांति समाधान के पक्ष में है.